Advertisement

क्या 50 करोड़ में मुंबई छोड़ लखनऊ जायेंगे रोहित शर्मा, आखिर संजीव गोयनका ने कर दिया बड़ा खुलासा !

LSG के नए कप्तान को लेकर तमाम तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं, कहा जा रहा है कि लखनऊ रोहित शर्मा को आईपीएल 2025 में अपना कप्तान बनाएगी और KL राहुल को बाहर का रास्ता दिखाएगी, लेकिन अब इस पर बहुत बड़ा खुलासा हो गया है, LSG के मालिक संजीव गोयनका ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
क्या 50 करोड़ में मुंबई छोड़ लखनऊ जायेंगे रोहित शर्मा, आखिर संजीव गोयनका ने कर दिया बड़ा खुलासा !
क्या रोहित शर्मा मुंबई छोड़ लखनऊ सुपर गायंट्स ज्वाइन करने वाले हैं ? क्या मुंबई रोहित को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर देगी ? क्या रोहित मेगा ऑक्शन में उतरेंगे ? क्या लखनऊ ने रोहित को खरीदने के लिए 50 करोड़ रूपये का पर्स तैयार कर लिया है ? ये सवाल इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ किये जा रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा को लखनऊ खरीदने के लिए तैयार बैठी हुई है, यहाँ तक कि लखनऊ ने इसकी पूरी प्लानिंग भी कर ली है, और आईपीएल 2025 के लिए फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। लखनऊ ने अपना मेटोर भी चुन लिया है और इसी बीच रोहित शर्मा पर भी लखनऊ सुपर गायंट्स ने बड़ा बयान भी दे दिया है। 

<>

लखनऊ सुपर गायंट्स ने आईपीएल 2025 का पहला फैसला लेते हुए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ज़हीर खान को अपना मेंटॉर बना दिया, गौतम गंभीर के बाद अब ज़हीर लखनऊ के मेंटोर बन गए हैं, लेकिन इसी बीच LSG के नए कप्तान को लेकर भी तमाम तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं, कहा जा रहा है कि लखनऊ रोहित शर्मा को आईपीएल 2025 में अपना कप्तान बनाएगी और KL राहुल को बाहर का रास्ता दिखाएगी, हालांकि ये कयास आईपीएल 2024 से ही शुरू हो गए थे जब संजीव गोयनका ने kl राहुल को बीच मैदान में ही भला - बुरा सुना दिया था, और तब मुंबई में भी रोहित से कप्तानी छीन कर हार्दिक को कप्तान बनाया गया था। 

जसिके बाद रोहित शर्मा को लखनऊ का नया कप्तान देखा जा रहा था, कहा ये भी जा रहा था कि रोहित शर्मा को खरीदने के लिए लखनऊ ने 50 करोड़ रूपये अलग से रखे हैं, लेकिन अब संजीव गोयनका ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है और बड़ा बयान दे दिया है। 

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान लखनऊ के मालिक  संजीव गोयनका ने रोहित शर्मा को खरीदे जाने को लेकर बड़ी बात बोली, उनसे सवाल किया गया कि ऐसी अफवाह है कि लखनऊ ने रोहित शर्मा को खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये अलग से रखे हुए हैं? 

इस सवाल का जवाब देते हुए संजीव गोयनका ने कहा - "आप पहले मुझे एक चीज बताइए, क्या आप या कोई और यह जानता है कि रोहित शर्मा मेगा ऑक्शन में आ रहे हैं या नहीं ? ये सभी चीजें बेवजह हैं, आगे तो  मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज करेगी या नहीं, रोहित शर्मा ऑक्शन में आते भी हैं कि नहीं, और वो आते भी हैं तो आप 50 प्रतिशत उन्हें खरीदने में लगाएंगे तो बांकी के 22 खिलाडियों को कैसे खरीदेंगे।"

वो आगे कहते हैं - " विश लिस्ट हर एक की होती है, कि बेस्ट कप्तान, बेस्ट खिलाड़ी आपके पास हो , लेकिन यह चाहने के बारे में नहीं है, ये सब आपके पास क्या है और क्या आपके पास मौजूद है, और आप उसमें से क्या कर सकते हैं, तो ये चीज वो चीज है,  मैं ये भी चाह सकता हूँ कि हमारे यहाँ ये भी हो वो भी हो लेकिन वही इच्छा हर एक टीम की भी होती है और आपको सब नहीं मिलेंगे।"

संजीव गोयनका की बातों से लगा कि वो अभी इस बारे में नहीं सोच रहे हैं और उन्होंने अपने एक और बयान में kl राहुल को लेकर कहा था कि -  "केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स परिवार के एक अहम हिस्सा हैं, मैं किसी तरह की अटकलों पर बात नहीं करना चाहूंगा।"

खैर अब देखना होगा लखनऊ आगे क्या कुछ निर्णय लेती है, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सब साफ़ हो जायेगा। 
Advertisement
Advertisement