Advertisement

बीच मैच में वाशिंगटन सुंदर को मारने क्यों दौड़े कप्तान, कैमरे में कैद वीडियो वायरल !

भारत और श्री लंका के बीच खेली जा रही ODI सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस बीच लाइव मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसे देख सब चौंक गए, क्योंकि मैच के दौरान रोहित शर्मा अचानक वाशिंगटन सुन्दर को मारने दौड़े, आखिर क्या है उसके पीछे की वजह।
बीच मैच में वाशिंगटन सुंदर को मारने क्यों दौड़े कप्तान, कैमरे में कैद वीडियो वायरल !
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम श्री लंका दौरे पर है जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारत और श्री लंका के बीच ODI सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज का पहला मुकाबला बराबरी पर ख़त्म हुआ और दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस बीच ऐसा कुछ हुआ जो कैमरा में कैद हो गया और अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है जिस पर तरह - तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। हर कोई कप्तान रोहित शर्मा के इस हरकत पर बात कर रहा है। 



दरअसल इस मुकाबले में पहले श्री लंका ने बैटिंग करते हुए 240 रन बनाये और जब बैटिंग की बारी टीम इंडिया की आई तो भारतीय खिलाड़ी उस स्कोर को पूरा करने में सफल नहीं  हो पाई, 32 रनों से भारत को ये मैच गवांना पड़ा लेकिन जब भारतीय टीम गेंदबाज़ी कर रही थी तब अचानक ऐसा कुछ हुआ कि सबका ध्यान रोहित शर्मा पर चला गया, हुआ कुछ यूँ कि जब वाशिंगटन सुन्दर गेंदबाज़ी कर रहे थे तब उनका रनअप बिगड़ गया और वो गेंद डालते - डालते रुक गए, कमेंट्री में भी इस चीज को लेकर बात चल रही थी तभी दूसरी बार जब वाशिंगटन गेंद फेंकने गए तो फिर उनका  रनअप बिगड़ गया और वो फिर रुक गए। 

जिसे देखकर विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर बल्लेबाज़ KL राहुल के पास मौजूद कप्तान रोहित शर्मा दौड़ते हुए वाशिंगटन सुन्दर को मारने के लिए आगे बढे और इस पुरे किस्से को वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है, हालांकि ये रोहित शर्मा का मज़ाकिया अंदाज़ था वो हँसते हुए वाशिंगटन सुन्दर को मारने वाले अंदाज़ में आगे आये थे और ये देखकर वाशिंगटन सुन्दर के चेहरे पर भी मुस्कान थी। जिसे देखकर वहां मौजूद हर इंसान अपनी हंसी नहीं रोक पाया। और पल भर में ये वीडियो वायरल भी हो गई। 

ये मुकाबला भले ही भारतीय टीम को हारना पड़ा हो लेकिन वाशिंगटन ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए वहीँ रोहित शर्मा ने भी 44 गेंदों में 64 रान बनाये जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। लेकिन बांकी भारतीय बल्लेबाज़ कहीं न कहीं इस मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए जिस वजह से टीम को हारना पड़ा। 

टी20 फॉर्मेट से सन्यास के बाद रोहित शर्मा का पहली बार ODI में कप्तानी कर रहे हैं और उनके साथ इस बार हेड कोच राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि गौतम गंभीर हैं, गौतम गंभीर के युग में टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं हालांकि उन सभी बदलाओं के बीच कुछ अच्छे रिजल्ट सामने आये तो कुछ लोग उनके बदलाव पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। खैर देखना होगा आगे क्या कुछ होता है। 

Advertisement
Advertisement