Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान की तरफ से Virat Kohli को क्यों बनाया जा रहा निशाना
Champions Trophy 2025 की मेज़बानी इस बार पाकिस्तान के पास है लेकिन जहाँ एक तरफ पाकिस्तान इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं दूसरी तरफ खबरों के मुताबिक BCCI पहले ही ICC के सामने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का प्रस्ताव रख चुका है। हल्के अब तक ICC की तरफ से कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस बीच बयानबाज़ी लगातार जारी है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली का हवाला देते हुए भारत को पाकिस्तान आने की मांग कर रहे हैं ।
Champions Trophy 2025 को लेकर खूब चर्चा की जा रही है जिसे लेकर लगातार वाद - विवाद भी हो रहे हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है लेकिन जहाँ एक तरफ पाकिस्तान इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं दूसरी तरफ खबरों के मुताबिक BCCI पहले ही ICC के सामने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत करने का प्रस्ताव रख चुका है।लेकिन जिसके बावजूद PCB से लेकर पूर्व खिलाड़ी तक भारतीय टीम को पाकिस्तान आने का न्योता दे रहा है और खासकर भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के कंधे पर तीर रख कर जबरदस्ती भारत को उकसाया जा रहा है और तरह - तरह के बयान सामने आ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के दो पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली का हवाला देते हुए भारत को पाकिस्तान आने की मांग की है।
<>
Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा भारत
Champions Trophy को लेकर इतना तो पक्का है कि भारत सरकार और BCCI भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगी और एशिया कप 2023 की तरह ही हाइब्रिड मॉडल के तहत नूट्रल वेन्यू पर मैच हो सकते हैं और ये बात PCB से लेकर पाकिस्तान की आवाम तक को पता है। यही वजह है कि ये बात पाकिस्तान को हज़म नहीं हो रही है। जिसे लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनुस खान ने विराट कोहली को निशाना बनाते हुए कहा है कि - "विराट कोहली को Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जरूर आना चाहिए। ये हमारी भी इच्छा है। और मुझे लगता है कि विराट कोहली के क्रिकेट करियर में अब सिर्फ पाकिस्तान दौरा करना और यहां अच्छा प्रदर्शन करना ही बाकी है”
यानि कि यूनुस खान का मानना है कि विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में सब कुछ अचीव कर लिया है लेकिन वो पाकिस्तान का दौरा नहीं कर पाए और ना ही इस जगह पर खेल पाए। वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान के ही शोएब मलिक ने भी भारत को पाकिस्तान आने और पाकिस्तान पर भरोसा करने की मांग की है। उन्होंने के इंटरव्यू के दौरान कहा कि - "दोनों देशों के बीच जो भी चीज़ें हैं वो एक अलग मुद्दा है और उसे अलग तौर पर हल किया जाना चाहिए। राजनीति को खेल के अंदर नहीं लाना चाहिए। ODI World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत गई थी और अब टीम इंडिया के लिए भी ये अच्छा मौका है। मुझे लगता है कि टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अभी तक पाकिस्तान की सरज़मी में नहीं खेला है। इसलिए यह उनके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। हम बहुत अच्छे लोग हैं और भारतीय टीम को यहां ज़रूर आना चाहिए।"
आपको बता दें आखिरी बार भारतीय टीम साल 2008 में पाकिस्तान गई थी लेकिन तब से सुरक्षा के लिहाज़ को देखते हुए भारत सरकार और BCCI भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजती और साल 2013 के बाद दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षिय सीरीज भी नहीं हुई है। भारत - पाकिस्तान अब सिर्फ ICC टूर्नामेंट में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं।
खैर अब देखना होगा ICC कब ऑफिशली इस बात की जानकारी देती है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जायेगा या फिर नहीं।