LSG में Zaheer Khan के आते ही Mumbai में क्यों मची खलबली, क्या होने वाला है बड़ा खेल !
LSG ने अपने नये मेंटॉर के तौर पर जहीर खान को चुन लिया है, वो गंभीर के बाद लखनऊ के नए मेंटॉर बन गए हैं, लेकिन लखनऊ के मेंटॉर बनते ही मुंबई इंडियंस में खलबली मच गई है, खबर ये आ रही है कि जहीर खान के लखनऊ में आते ही मुंबई में बड़ा खेल हो सकता है और मुंबई का एक स्टार खिलाड़ी अब लखनऊ का कप्तान बन सकता है।