Advertisement

क्या क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बेटा नहीं बन पायेगा क्रिकेटर, "कोयला है अर्जुन तेंदुलकर....."

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटौर रहे हैं, कभी वो धोनी को लेकर तो कभी कपिल देव को लेकर भला बुरा कहते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर निशाना साधा है।
क्या क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बेटा नहीं बन पायेगा क्रिकेटर, "कोयला है अर्जुन तेंदुलकर....."
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों लगातार अपने बयान की वजह से चर्चाओं में हैं, एक के बाद एक उनके बयान लगातार वायरल हो रहे हैं जिसे सुनकर सभी के होश उड़ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के जितने भी बड़े - बड़े दिग्गज हैं, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी सभी की  योगराज सिंह एक - एक कर के बखिया उधेड़ने में लगे हुए हैं। यहां तक की उनकी इज्जत का भी लिहाज़ नहीं किया जा रहा है, जो मन में हैं वो ज़ुबान से निकलता जा रहा है। 

कुछ दिन पहले तक योगराज सिंह का भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव को लेकर दिए गए बयान की खूब चर्चा की जा रही थी जिसमें योगराज सिंह धोनी को लेकर और कपिल देव को लेकर भला बुरा कहते दिखाई दे रहे थे और युवराज सिंह का क्रिकेट करियर बर्बाद होने की वजह इनको ठहरा रहे थे।लेकिन अब योगराज सिंह का एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है और इस पर तरह - तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है, क्योंकि इस वीडियो क्लिप में योगराज सिंह सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को कोयला कहते नज़र आ रहे हैं। 

दरअसल एक इंटरव्यू में योगराज सिंह से अर्जुन तेंदुलकर को लेकर पूछ गया कि - सर अर्जुन तेंदुलकर की अगर बात करें क्योंकि वो भी आपके यहाँ ट्रेनिंग के लिए आये थे, आप उनका फ्यूचर कैसा देख रहे हैं ? जिसके जवाब में योगराज सिंह  ने कहा - "सर क्या आपने कोयला देखा है हीरे की खान में ? वो कोयला ही है, निकालो तो पत्थर है, किसी तराशगीर के हाथ में लग जाये तो तो चमक के दुनिया में कोहिनूर बन जाता है, जिसकी कोई कीमत नहीं है, लेकिन वही हीरा अगर किसी ऐसे इंसान के हाथ में लग जाए जिसको हीरों की कीमत नहीं पता उसको तोड़ के ख़ाक कर देता है।" 

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि - "मैं ये नहीं कह रहा कि योगराज सिंह एक बड़ा तराशगीर है, युवराज सिंह कहता है। कि मेरे बाप के हाथ में मैजिक है मुझे उसके बनाया है जैसे भी बनाया है, पहले मुझे बहुत गाली मिलती थी हिटलर, ड्रैगन सिंह, आई हेट माय फादर, एवरीबॉडी हेटेड मी, यहाँ तक कि मुझे कहा जाता था मेरे रिश्तेदारों से कि मई पिता बनने लायक नहीं हूँ, इसके बच्चे नहीं होने चाहिए थे पर युवराज अपने रास्ते चलता रहा और खुदा की ग्रेसिंग से वो बना जिसे आप युवराज सिंह के नाम से जानते हैं।" 

आपको बता दें युवराज सिंह के पिता उनके कोच, ट्रेनर रह चुके हैं और एक समय में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर योगराज सिंह से ट्रेनिंग लिया करते थे, यानि कि अर्जुन तेंदुलकर ने युवराज सिंह के पिता से ट्रेनिंग ली है, और उसके बाद अब जहां एक तरफ अर्जुन तेंदुलकर को लोग आईपीएल, यहाँ तक कि टीम इंडिया में खेलते हुए देखना चाहते हैं वहीँ दूसरी तरफ योगराज सिंह उन्हें कोयला कह रहे हैं। उनका ये बयान खूब वायरल हो रहा है जिसपर कई लोग योगराज सिंह के इस बयान की आलोचना कर रहे हैं।  

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब योगराज सिंह ने इस तरह का विवादित बयान दिया है, इससे पहले भी वो अर्जुन तेंदुलकर को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं, लेकिन युवराज सिंह के रिश्ते, धोनी, कपिल देव से इसके उलट दिखाई देते हैं, इनमें कोई भी मन मुटाव देखने को नहीं मिलता। लेकिन एक बार फिर योगराज सिंह अपने बयान की वजह से सुर्ख़ियों में आ गए हैं।  
Advertisement
Advertisement