Women's T20 World Cup 2024 : क्रिकेट के सबसे बड़े युद्ध के लिए हो जाए तैयार ! भारत-पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को दुबई में भिड़ंत
वूमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 में हाई वोल्टेज ड्रामे वाला मुकाबला 6 अक्टूबर को होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे होगा। वूमेंस T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है।
अगर आप लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। तो आपका इंतजार खत्म होने वाला हैं। क्रिकेट के मैदान पर दो ऐसे देश भिड़ने जा रहे हैं। जिनका मुकाबला किसी जंग से कम नहीं हैं। बता दें कि वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। टूर्नामेंट का आगाज बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। भारत अपने मुकाबले का आगाज 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू करेगा। तो चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महा मुकाबले के अलावा बाकी मुकाबला कब और कहां किस टीम के साथ खेला जाएगा।
6 अक्टूबर को दुबई में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
बता दें कि वूमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश के पास थी। लेकिन हाल ही हुए राजनीतिक हिंसक प्रदर्शन की वजह से यह वूमेंस T20 वर्ल्ड कप यूएई में शिफ्ट कर दिया गया। भारत अपने मुकाबले का आगाज़ 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ करेगा। लेकिन सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 3:30 शुरू होगा। भारत वर्सेज श्रीलंका का मुकाबला 9 अक्टूबर, भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 13 अक्टूबर खेला जाएगा। ग्रुप में भारत 4 मुकाबले खेलेगा। सेमीफाइनल मुकाबला 17 और 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।
T20 वूमेंस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
भारतीय वूमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस बार की वर्ल्ड कप टीम अब तक की सबसे बेस्ट टीम है। वूमेंस T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इस टीम में 12 अनुभवी और 3 नए चेहरों को बड़ा मौका मिला है।
वूमेंस टी20 विश्व कप 204 के लिए भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर,अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया।
कहां देख सकेंगे T20 वूमेंस वर्ल्ड कप के सभी मैच
भारत में टेलीविजन पर वूमेंस T20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। जबकि ऑनलाइन यह मुकाबला हॉटस्टार पर देख सकेंगे।