Advertisement

WPL 2025 Auction : मेगा डील के बाद धारावी गर्ल सिमरन शेख की मां ने किया खुलासा

सिमरन की मां ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि जब नीलामी में सिमरन का नाम आया तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। उन्होंने कहा कि सिमरन ने क्रिकेट खेलने पर उठने वाली बातों को कभी तवज्जो नहीं दी और अपने खेल में पूरी तरह समर्पित रहीं।
WPL 2025 Auction : मेगा डील के बाद धारावी गर्ल सिमरन शेख की मां ने किया खुलासा
मुंबई, 17 दिसंबर । मुंबई की बल्लेबाज सिमरन शेख एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में एक इलेक्ट्रीशियन की बेटी हैं। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में गुजरात जायंट्स से 1.9 करोड़ रुपये का बड़ा करार हासिल कर सबको चौंका दिया। 

सिमरन इससे पहले डब्ल्यूपीएल 2025 में यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा थीं। इस बार वह डब्ल्यूपीएल नीलामी में सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बनकर उभरी हैं। सिमरन मुंबई और इंडिया ई टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी और चैलेंजर ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी।

सिमरन की मां ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि जब नीलामी में सिमरन का नाम आया तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। उन्होंने कहा कि सिमरन ने क्रिकेट खेलने पर उठने वाली बातों को कभी तवज्जो नहीं दी और अपने खेल में पूरी तरह समर्पित रहीं।

उन्होंने कहा, "लोग कहते थे कि इसे खेल बंद कराओ। मैं भी उसे समझाने की कोशिश करती थी, 'मत खेलो, लोग बुरा बोलते हैं, अच्छा नहीं लगता। अपने लिए नहीं तो कम से कम अपनी मां के लिए सोचो'। लेकिन सिमरन किसी की नहीं सुनती और क्रिकेट में ही खोई रहती थी। अब जब उसने यह मुकाम हासिल किया है, तो वही लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और हमें गर्व महसूस होता है।"

सिमरन सात बच्चों में तीसरे नंबर पर हैं। उनके परिवार में चार बहनें और तीन भाई हैं। परिवार धारावी में एक 10x16 के छोटे से कमरे में रहता है।

सिमरन के पिता जाहिद अली ने कहा, "अब मैं एक अच्छा फ्लैट लेने की सोच रहा हूं ताकि हमारे बच्चों को बेहतर जीवन मिल सके।"

सिमरन के इस बड़े करार पर ज़ाहिद ने कहा, "पूरा परिवार बहुत खुश है। सबकी आंखों में खुशी के आंसू थे। जब घर की बेटी इतनी ऊंचाई हासिल करती है, तो यह पूरे परिवार के लिए जश्न मनाने जैसा मौका होता है।"

22 साल की सिमरन, जो मिडिल-ऑर्डर बैटर हैं, को पिछले साल पहली नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा था। डब्ल्यूपीएल 2023 में सिमरन ने 9 मैचों में 29 रन बनाए थे। तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है।

इस साल अक्टूबर और नवंबर में सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में सिमरन ने 100.57 के स्ट्राइक से 176 रन बनाए थे। उन्होंने हाल में ही सम्पन्न हुई टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में टीम ई का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच पारियों में केवल 40 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके लगाए थे। इस दौरान उन्होंने 202.50 के असाधारण स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

Input: IANS
Advertisement

Related articles

Advertisement