WTC Points Table : दूसरा टेस्ट हारते ही WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की राह हुई मुश्किल ! जानें कैसे पहुंच सकती है फाइनल में
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली है। हालांकि अभी भी टीम इंडिया फाइनल की रेस में शामिल है। आईए जानते हैं कि अब किस समीकरण के आधार पर टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय कर सकती है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। पहला टेस्ट मुकाबला जीत कर No. 1 के पायदान पर पहुंची। टीम इंडिया अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका ने भी टीम इंडिया को करारा झटका दिया है। बता दें कि इस समय श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले में अफ्रीका जीत के काफी करीब है। पहला मुकाबला वह पहले ही जीत चुकी है। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका फाइनल की रेस के लिए और भी मजबूत बन जाएगी।
टीम इंडिया की WTC फाइनल की राह हुई मुश्किल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की रेस के लिए अब 3 टीमों में कांटेदार लड़ाई देखी जा रही है। इन में ऑस्ट्रेलिया,भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है। हालांकि थोड़ी बहुत उम्मीद श्रीलंका की भी है। लेकिन राह काफी मुश्किल लग रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 मुकाबले बचे हुए हैं। टीम इंडिया को सीधे फाइनल में प्रवेश के लिए अब तीनों मुकाबले जीतने होंगे। 3-1 से भी सीरीज जीतने पर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। थोड़ी बहुत उम्मीदें 2-2 से जीतने पर भी है।
टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के समीकरण
WTC में तीसरे स्थान पर मौजूद टीम इंडिया अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-2 से अपने नाम करती है या अगर 2-2 से ड्रॉ करवाने में सफल रहती है। तो इसके लिए उसे श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंकाई टीम वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इनमें पहला टेस्ट मुकाबला हार चुकी है और दूसरा हारने की कगार पर है। इसके बाद श्रीलंका को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में श्रीलंका को कम से कम एक मुकाबला ड्रॉ करवाना होगा और सीरीज 1-0 से जीतनी होगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंकाई टीम को 2-0 से हराना जरूरी है। अगर सभी समीकरण इस तरह से बने। तो टीम इंडिया का तीसरी बार फाइनल खेलना तय है।