Advertisement

WTC Points Table: एक गलती से टूट जाएगा भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए सभी टीमें अपने आखिरी पड़ाव पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। बाकी सभी टीमें भी अपने मुकाबले खेल रही हैं। लेकिन भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के लिए साउथ-अफ्रीकी टीम बड़ा खतरा बनती दिखाई दे रही है। आखिर सभी टीमों के फाइनल में पहुंचने के क्या बन रहे समीकरण ? जानें यहां
WTC Points Table: एक गलती से टूट जाएगा भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अभी 4 मुकाबले बाकी हैं। पहले टेस्ट मुकाबले को जीतकर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। दोनों ही टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने की होड़ लगी हुई है। भारत के लिहाज से बचे हुए चारों मुकाबले काफी अहम है। इनमें भारत की तरफ से एक भी गलती फाइनल की होड़ से बाहर कर देगी। भारत टॉप पर है। लेकिन दूसरे से लेकर पांचवें स्थान तक की टीमों के पास भी फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे एक गलती भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर कर सकती है। आखिर भारत को फाइनल की रेस से बाहर करने के लिए कौन सी टीम खतरा बन सकती है ? 

भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के समीकरण 


भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में 4 और मुकाबले खेलने हैं। 
भारत मौजूदा टेबल में 61.11 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। अगर भारत अपने चारों मुकाबले जीत लेती है। तो वह 69.30 प्वाइंट्स तक पहुंच जाएगी। ऐसे में भारत का फाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। हालांकि सभी मुकाबले जीत पाना मुश्किल है। क्योंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के घर में खेल रही है। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के फाइनल में पहुंचने के समीकरण?


ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले 6 मुकाबले बाकी है। इनमें 4 मुकाबले भारत के खिलाफ और 2 मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं। सभी 6 मुकाबले जीतने पर ऑस्ट्रेलिया 71.05 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगा। उसका लगातार दूसरी बार फाइनल खेलना तय हो जाएगा। लेकिन सभी मुकाबला जीतना मुश्किल है और भारत के खिलाफ खेले जाने वाले 4 मुकाबलों में कई मुकाबले  गंवा सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले मुकाबले में  बुरी तरीके से फेल रही थी। 

श्रीलंकाई टीम के फाइनल में पहुंचने के समीकरण?


श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। उसके 55.56 अंक हैं। उसे अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मुकाबले खेलने हैं और 2 मुकाबला वह ऑस्ट्रेलिया के घर में खेलेगी। सभी मुकाबले जीतने पर उसके 69.23 पॉइंट्स हो जाएंगे। लेकिन चारों ही मुकाबलों में जीत असंभव है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ-अफ्रीका दोनों ही मजबूती टीमें हैं। साउथ-अफ्रीका श्रीलंका में भी कमाल दिखा सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने घर में काफी मजबूत है। 

न्यूज़ीलैंड टीम के फाइनल में पहुंचने के क्या बन रहे हैं समीकरण? 


वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को 3 टेस्ट मुकाबले अपने घरेलू ग्राउंड पर खेलने हैं। हालांकि न्यूजीलैंड अपने घर में मौजूद है। लेकिन इंग्लैंड को जीत से रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा। फिलहाल न्यूजीलैंड के पास 54.55 पॉइंट्स हैं। वह सभी मुकाबले जीतकर 64.29 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। हालांकि सभी मुकाबले जीतने के बाद भी वह फाइनल तक नहीं पहुंच सकती। न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में हराया है। ऐसे में टीम के हौसले बुलंद है। 

साउथ-अफ्रीकी टीम बनेगी भारत के लिए बड़ा खतरा


भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं । लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ- अफ्रीकी टीम के सभी मुकाबले जीतने पर भारत फाइनल की रेस से बाहर हो सकता है। साउथ-अफ्रीका को अभी 4 मुकाबले खेलने हैं। इनमें श्रीलंका की धरती पर 2 टेस्ट और 2 मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलने हैं। सभी मुकाबले जीतने पर साउथ-अफ्रीकी टीम के 69.44 अंक होंगे। भारत अपने सभी मुकाबले जीतकर 69.30 पॉइंटस तक ही सिमट जाएगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सभी मुकाबले हारने पर भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के आसार बन जाएंगे। 
Advertisement

Related articles

Advertisement