‘हम सब के लिए आप परम मित्र हो’ पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान क्या-क्या बोले पैरालंपिक चैंपियंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर भारत के पैरालंपियन खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें पेरिस खेलों में रिकॉर्ड 29 पदक जीतने पर बधाई दी। इस विशेष मुलाकात का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया। मोदी जी ने एथलीटों से पेरिस पैरालिंपिक के अपने अनुभव साझा करने के लिए कहा, जिसमें नवदीप सिंह, निषाद कुमार, सुमित अंतिल, कपिल परमार, योगेश कथुनिया और सिमरन शर्मा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने प्रेरणादायक अनुभव बताए।