नहीं देखा होगा दोनों हाथ से बॉलिंग करने वाला गेंदबाज़
भारत और श्री लंका के बीच खेले गए T20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्री लंका के गेंदबाज़ के ऐसी गेंद फेंकी जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। दोनों हाथ से गेंद फेंकने वाले इस गेंदबाज़ ने टीम इंडिया सहित सभी को चौंका दिया।
कभी लेफ्ट तो कभी राइट हैंड से की बोलिंग, 28 साल पहले की दिला दी याद। 27 जून को भारत और श्री लंका के बीच टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें बेशक जीत भारत को मिली लेकिन महफ़िल श्री लंका के एक गेंदबाज़ ने लूट ली। हम बात कर रहे हैं कामिंदु मेंडिस की। मैदान पर जब सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो तब कामिंदु मेंडिस सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ से और ऋषभ पंत को दाएं हाथ से गेंद दाल रहे थे।और वनडे वर्ल्ड कप 1996 के दौरान हसन तिलकरत्ने की याद दिला रहे थे जिन्होंने कैंडी में केन्या के खिलाफ मैच में दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी और सभी को चौंका दिया था। बहरहाल कामिंदु मेंडिस का ये अंदाज़ खूब वायरल हो रहा है वैसे आपका इनके इस अंदाज़ को लेकर क्या कुछ कहना है कमेंट कर जरूर बतायें।