एक तस्वीर ने कर दिया ख़ुलासा जानिए कौन होगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री?
गुरुवार की रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर महाराष्ट्र को लेकर हुई बैठक के दौरान एक तस्वीर निकलकर सामने आई है जिसको देखकर ये क़यास लगाए जा रहे है कि महाराष्ट्र का नया मुखिया कौन होगा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब नई सरकार का मुखिया कौन होगा इसको लेकर लगातार मंथन जारी है और कई नेताओं के नाम को लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मोहर लगाने के लिए गुरुवार की रात केंदीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ,बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अजीत पवार भी दिल्ली पहुंचे थे।
इस दौरान एक तस्वीर निकाल के सामने आई है, जिसको देखकर राजनीतिक पंडित अब यह कयास लगने लगे हैं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस तस्वीर में अमित शाह के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी के बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस है जिनके चेहरे पर काफी मुस्कान दिख रही है लेकिन साथ में खड़े कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के चेहरे पर थोड़ी भावशून्यता भी नजर आ रही है और वह बेहद गंभीर दिखाई दे रहे है। गृहमंत्री के आवास पर लगभग 3 घंटे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत नई सरकार में संभावित मंत्रियों के नाम को लेकर भी चर्चा हुई है। बैठक से पहले देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने अमित शाह का स्वागत किया। इसी स्वागत की फोटो ने महाराष्ट्र के राजनीति में नई चर्चा को जन्म दिया है।
किसकी नाम हुआ लगभग तय ?
पहली फोटो में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस फूलों का गुलदस्ता देखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं उनके बगल में एकनाथ शिंदे खड़े हैं। इस फोटो में देवेंद्र फडणवीस के चेहरे पर एक आत्मविश्वास नजर आ रहा है और वह मुस्कुरा रहे हैं। यही वजह है कि अब राजनीतिक जानकार यह मान रहे हैं कि बीजेपी आलाकमान ने लगभग देवेंद्र फडणवीस के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है। अब इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी रह गया है। इस फोटो में एकनाथ शिंदे काफी गंभीर नजर आ रहे हैं और उनका चेहरा भी कहीं ना कहीं मायूस दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही अगर दूसरी फोटो पर नजर डाले तो एनसीपी के अजीत पवार फूलों का गुलदस्ता और साल उड़ा कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इसमें अमित शाह अजीत पवार, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस, सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल खुलकर मुस्कुरा रहे हैं लेकिन इस फोटो में भी एकनाथ शिंदे कहीं ना कहीं शांत और गंभीर दिखाई दे रहे है। हालांकि अभी एक दौर की बैठक होना बाकी है जिसके बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम ऐलान हो सकता है फिलहाल नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और राजनीतिक जानकार यह मान रहे है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे।
ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र का यह विधानसभा चुनाव बेहद खास था क्योंकि यह पहला मौका था जब राज्य मे शिवसेना के और एनसीपी के दो गुट आमने-सामने के गठबंधन में शामिल थे। इन सब के बीच इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी मजबूती के साथ सामने आई है महायुति ने कुल 235 सीट जीती है। जिसमें से अकेले बीजेपी के पाले में 132 सीट आई है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए केवल 145 सीटों की जरूरत होती है। यही वजह है कि इस बार महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी दमदारी से खड़ी है। गठबंधन में शामिल एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को बीजेपी का अब हर फैसला मनाना भी पड़ेगा।