AAP नेता मनीष सिसोदिया ने BJP पर तंज कसते हुए पूछा 'दूल्हा कहां है' ?
र दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा के संकल्प पत्र को जुमला करार दिया है। सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषनाएं की हैं, इससे साफ हो गया कि वह भी मान रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव भाजपा हार रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ता की हासिल करने के लिए सियासी दलों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। सभी दलों के दिग्गज नेता प्रचार अभियान में जुटे हुए है। जनता को लुभाने के लिए इन दलों ने फ़्री की योजनाओं के बंपर वादे किए है। इसी क्रम में बीजेपी का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को संकल्प पत्र का तीसरा और अंतिम भाग जारी किया। इस पर अब राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा के संकल्प पत्र को जुमला करार दिया है। सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषनाएं की हैं, इससे साफ हो गया कि वह भी मान रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव भाजपा हार रही है।
दिल्ली के लोगों का शाह ने बनाया मजाक
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि दिल्ली में अगर भाजपा की सरकार बनी तो 50 हजार नौकरियां देंगे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह दिल्ली के लोगों से मजाक क्यों कर रहे हैं। दिल्ली में ढाई करोड़ लोग हैं और घोषणा पत्र में 50 हजार नौकरियां देने का वादा किया जा रहा है। मुझे लगता है कि उनके पास कोई प्लान नहीं है। प्लान कैसे तैयार किया जाता है, वह अगर सीखना है तो केजरीवाल से सीखना चाहिए क्योंकि उन्होंने प्लान बनाकर नौकरी देने का काम किया है।
बीजेपी वाले 'आप' की चिंता न करें
दलित डिप्टी सीएम पर अमित शाह के बयान पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें हमारी पार्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि हमारी पार्टी से कौन सीएम और डिप्टी सीएम बनेगा। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि वह चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली में भाजपा का सीएम फेस कौन होगा, यह भी दिल्ली की जनता को बता देते।अमित शाह को भी पता है कि वह दिल्ली का चुनाव हार रहे हैं। भाजपा के घोषणा पत्र पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि दिल्ली में ई-बस लाएंगे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल पहले ही दिल्ली को ई-बस की राजधानी बना चुके हैं। भाजपा को पता है कि उनकी सरकार नहीं आ रही है, इसलिए वह केजरीवाल के कामों को कॉपी-पेस्ट कर रहे हैं।मनीष ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है और 5 फरवरी को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता वोट करेगी।
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी।चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इसके अलावा, पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है। दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।