Advertisement

आदित्य ठाकरे का हिंदुत्व पर बड़ा बयान, जो उद्धव नहीं बोल पाए वो आदित्य बोल गए !

आदित्य ठाकरे ने कहा आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये बदले का चुनाव नहीं है, ये अस्तित्व का चुनाव है. जिन लोगों ने महाराष्ट्र को लूटने और तोड़ने का काम किया है, मैं उन्हें बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा. बीजेपी कभी किसी को नहीं छोड़ती हमेशा लूटने का काम करती है , अब आप लोगो को ये तय करना है कि बीजेपी को आपको कितना दूर रखना है....ना की यामिनी जाधव और शिवसेना ठाकरे की तरफ से मनोज जामसुतकर के बीच कड़ा मुकाबला है , अब इंतज़ार है 23 नवंबर का जब नतीजे घोषित हो जाएंगे
आदित्य ठाकरे का हिंदुत्व पर बड़ा बयान, जो उद्धव नहीं बोल पाए वो आदित्य बोल गए !

महाराष्ट्र में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं के सुर बदलने लगे हैं, बयानबाजी में नेताओं ने जैसे हद पार कर दी है। उद्धव ठाकरे के साथ अब छोटे ठाकरे यानी आदित्य ठाकरे भी अब पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने भी महाराष्ट्र के भायखला से चुनावी प्रचार करते हुए भड़काऊ बयान दिया है।आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह बदले का चुनाव नहीं है, यह अस्तित्व का चुनाव है। जिन लोगों ने महाराष्ट्र को लूटने और तोड़ने का काम किया है, मैं उन्हें बर्फ़ की सिल्ली पर लिटाऊंगा। बीजेपी कभी किसी को नहीं छोड़ती, हमेशा लूटने का काम करती है। अब आप लोगों को यह तय करना है कि बीजेपी को आपको कितना दूर रखना है।

यह बयान आदित्य ठाकरे ने बीजेपी और शिंदे गुट को लेकर दिया है। आदित्य का कहना है कि गद्दार लोगों को छोड़ूंगा नहीं, जिन-जिन लोगों ने महाराष्ट्र को लूटने और तोड़ने का काम किया है, उन्हें तो मैं सबक सिखाऊंगा। यह वचन मैं आपको देता हूँ।

आदित्य का बीजेपी पर तगड़ा हमला

आदित्य ठाकरे ने कहा कि 2 साल से बीजेपी राज्य में लड़ाई करवाने की कोशिश कर रही है, पर हम टूटे नहीं और न ही टूटेंगे। क्योंकि हम महाराष्ट्र धर्म जानते हैं और यही हमें साथ और आगे लेकर चलना है।

छोटे ठाकरे ने खुद को बताया हिंदुत्ववादी

आदित्य ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में लोग हमसे कहेंगे, "हम हिंदुत्ववादी हैं।" और मैं कहता हूं, "हम हैं हिंदुत्ववादी।" हमारा हिंदुत्व और बीजेपी का हिंदुत्व अलग है। आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व घर जलाता है और हमारा हिंदुत्व चुल्हा जलाता है।

आदित्य ठाकरे यही नहीं रुके, उन्होंने कहा, "यह बदले का चुनाव हमारे लिए नहीं है, यह हमारे लिए अस्तित्व का चुनाव है। आने वाले समय में यहां बीजेपी की ABC टीम आएगी और प्रचार करेगी, ये लोग सिर्फ दंगा करवाने का काम करते हैं और इन्हें कुछ नहीं आता। यहां पर जो चुनाव लड़ रहा है, वह भी गद्दार है।" आपको बता दें, भायखला में इस बार लड़ाई काफी दिलचस्प है। यहां से शिंदे शिवसेना की यामिनी जाधव और शिवसेना ठाकरे की तरफ से मनोज जामसुतकर के बीच कड़ा मुकाबला है। अब इंतजार है 23 नवंबर का, जब नतीजे घोषित हो जाएंगे

Advertisement

Related articles

Advertisement