Advertisement

BJP के अपमान पर भड़के Ajeet Bharti ने Ritesh Deshmukh से लिया ‘बदला’ !

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के एक बयान ने देश की राजनीति में तहलका मचा दिया, क्योंकि आमतौर पर फिल्मों में दिखने वाले रितेश देशमुख जब कांग्रेस के लिए किसी नेता की तरह वोट मांगने पहुंचे तो सीधे मोदी सरकार को धर्म का ज्ञान देने लगे, जिस पर पत्रकार अजीत भारती इस कदर भड़क गये कि रितेश देशमुख को मौलाना बनने की नसीहत दे डाली !
BJP के अपमान पर भड़के Ajeet Bharti ने Ritesh Deshmukh से लिया ‘बदला’ !
महाराष्ट्र की सत्ता हासिल करने के लिए एक बार फिर सियासी जंग छिड़ गई है। एक तरफ जहां मोदी। शिंदे और अजीत पवार की सेना है। तो वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे।राहुल गांधी। और शरद पवार की सेना है। दोनों ओर से जबरदस्त वार पलटवार हो रहा है। तो वहीं इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के एक बयान ने देश की राजनीति में तहलका मचा दिया। क्योंकि आमतौर पर फिल्मों में दिखने वाले रितेश देशमुख जब कांग्रेस के लिए किसी नेता की तरह वोट मांगने पहुंचे तो सीधे मोदी सरकार को धर्म का ज्ञान देने लगे। जिस पर पत्रकार अजीत भारती इस कदर भड़क गये कि रितेश देशमुख को मौलाना बनने की नसीहत दे डाली।

दरअसल बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख के पिता विलास राव देशमुख कांग्रेस के कितने बड़े नेता थे। ये इसी बात से समझ सकते हैं कि मनमोहन सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया था। तो वहीं साल 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री भी बनाया था। यही वजह है कि उनके निधन के बावजूद विलास राव देशमुख का परिवार आज भी कांग्रेस से जुड़ा हुआ है।उनके बेटे धीरज देशमुख तो लातूर ग्रामीण सीट से साल 2019 से विधायक भी हैं। और इस बार भी कांग्रेस ने उन्हें लातूर ग्रामीण सीट से ही टिकट दिया है। जिनके लिए चुनाव प्रचार खुद उनके बड़े भाई रितेश देशमुख कर रहे हैं। और वो भी किसी मंझे हुए नेता की तरह। तभी तो। कुछ ही दिनों पहले लातूर शहर में भाई धीरज देशमुख के लिए जब चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो इस दौरान रितेश देशमुख मोदी सरकार को ही धर्म का ज्ञान देने लगे। और कहने लगे।

"भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म ही धर्म है, जो इंसान ईमानदारी से काम कर रहा है वही धर्म कर रहा है और जो लोग काम नहीं करते उन्हें धर्म की जरूरत होती है, उन से कह दो कि वो पहले विकास की बात करें, हम अपने धर्म की रक्षा कर लेंगे, देश के शिक्षित यूथ के पास नौकरियां नहीं हैं और उन्हें नौकरियां देना सरकार की जिम्मेदारी है, किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य नहीं मिल रहा है"

अपने भाई को जिताने के लिए लातूर पहुंचे रितेश देशमुख किसी नेता की तरह बीजेपी पर हमलावर होने लगे। और आरोप लगाने लगे कि बीजेपी सरकार में ना तो युवाओं को नौकरी मिल रही है। और ना ही किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी वाले विकास की बात करें।अपने धर्म की रक्षा हम खुद कर लेंगे। उनका यही बयान मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक। जहां छाया हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ पत्रकार अजीत भारती ने रितेश देशमुख को उनके इन्हीं बयानों पर तगड़ी झाड़ लगा दी। और एक ट्वीट में लिखा।"रितेश देशमुख महिला सुरक्षा और धर्म पर ज्ञान दे रहे हैं, अश्लील सॉफ्ट पॉर्न कॉमेडी को ‘सेक्स कॉमेडी’ के नाम पर बेच कर करियर बनाया है, पिता जब मुख्यमंत्री थे, तब इनकी पार्टी पाकिस्तान को बताने के लिए ‘भगवा आतंकवाद’ और ‘संघ की साजिश’ का नैरेटिव बेच रहे थे, फिल्मों में रोल मिल जाए इसलिए CM पिता, राम गोपाल वर्मा को आतंकी हमले की साइट का भ्रमण करवा रहे थे, ये एक्टिंग नहीं है, राजनीति ही है, पर लोग जानते हैं कि ये पार्टी और आपके पिता का सत्य क्या है, दाढ़ी बढ़ा ही ली है, हरे रंग का झंडा ओढ़ कर, किसी स्पीड ब्रेकर को हरी चादर से ढक कर बैठ जाओ, ज्यादा लोग पास आएंगे"

बड़ी-बड़ी दाढ़ी रखने वाले रितेश देशमुख पर अजीत भारती इस कदर भड़के कि मौलाना बनने की नसीहत देते हुए यहां तक कह दिया कि किसी स्पीड ब्रेकर को चादर डाल दो।और वहीं जाकर बैठ जाओ। वैसे एक बात आपको जरूर बता दें। आज अपने भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख को जिताने के लिए रितेश देशमुख भले ही बीजेपी को धर्म का ज्ञान दे रहे हों। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब यही रितेश देशमुख बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा करते थे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक प्रेरणादायक स्पीच। पीएम मोदी की ये वही स्पीच थी। जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद उन्होंने देश को संबोधित किया था।

पीएम मोदी के इसी भाषण की कभी तारीफ करने वाले रितेश देशमुख आज महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए बीजेपी को धर्म ज्ञान देते हुए कह रहे हैं कि वो पहले विकास की बात करें, हम अपने धर्म की रक्षा कर लेंगे। उनके इस बयान पर जिस तरह से अजीत भारती ने पलटवार करते हुए कहा है कि  दाढ़ी बढ़ा ही ली है, हरे रंग का झंडा ओढ़ कर, किसी स्पीड ब्रेकर को हरी चादर से ढक कर बैठ जाओ, ज्यादा लोग पास आएंगे। 

Advertisement

Related articles

Advertisement