Advertisement

अजीत पवार ने महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन के फार्मूले का कर दिया ख़ुलासा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर लगातार सस्पेंस बरक़रार था लेकिन अब इस नाम से लगभग पर्दा उठ गया है। महायुति में शामिल एनसीपी के प्रमुख अजीत पवार ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अजीत पवार ने महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन के फार्मूले का कर दिया ख़ुलासा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर लगातार सस्पेंस बरक़रार था लेकिन अब इस नाम से लगभग पर्दा उठ गया है। महायुति में शामिल एनसीपी के प्रमुख अजीत पवार ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। एकनाथ शिंदे के बाद उन्होंने भी यह साफ़ कर दिया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और अन्य घटक दल से दो उप मुख्यमंत्री भी नई सरकार में होंगे। 


दरअसल, अजीत पवार पुणे में ईवीएम के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे 95 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ बाबा अवध से मिलने आए थे। यहाँ पर उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की। इसी बातचीत के दौरान जब उनसे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "राज्य में बीजेपी से मुख्यमंत्री और महायुति के दो अन्य दलों से दो उप मुख्यमंत्री होंगे. संभावित रूप से शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को होगा, हमने एक मजबूत दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।" बताते चले कि पवार से पहले महरश्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बवानकुले ने भी इस बात कर एलान कर दिया था कि मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में होगा और इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मुंबई पहुचेंगे। 


कब होगा नाम का एलान 

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर संदेह अभी भी बरक़रार है। अभी तक सिर्फ़ यह तय हुआ है कि बीजेपी से ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन कौन होगा यह तस्वीर साफ़ नहिन्हो पा रही है हालाँकि देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहा है और बताया जा रहा है कि उनके नाम पर आरएसएस की मुहर भी लग चुकी है। बताते चले कि  देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके है। शिंदे सरकार में उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी को भी संभाला था। इसी प्रकार इस नई सरकार में भी मुख्यमंत्री के साथ-साथ दो उप मुख्यमंत्री फार्मूला होने वाला है। वही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भी यह क़यास लगाए जा रहे है कि अब सबकुछ तय हो चुका है। महायुति में शामिल घटक दलों की सहमति भी बन चुकी है। ऐसे में बीजेपी आलाकमान किसी भी वक़्त विज्ञप्ति जारी करके मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर सकती है। 


ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफ़ी दिलचस्प था वही वजह थी कि सबकी निगाहें चुनावी नतीजे पर टिकी हुई थी क्योंकि यह विधानसभा का पहला चुनाव था। जब चुनावी मैदान में शिवसेना के दो गुट और एनसीपी के दो गुट आमने-सामने के गठबंधन में शामिल थे। महायुति में बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजीत पवार की एनसीपी शामिल है। इस महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 230 सीट हासिल करने में कामयाब रही है। सबसे ज़्यादा बीजेपी ने 132 जबकि शिवसेना और एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीट जीतीं हैं
Advertisement

Related articles

Advertisement