Advertisement

Yogi Vs Akhilesh: सीएम योगी के "बटेंगे तो कटेंगे" पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले "अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए"

बीते कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदू समाज को एकजुट होने को लेकर नारे के जरिए बड़ा संदेश देने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि "बटेंगे तो कटेंगे"। लेकिन सीएम योगी का यह नारा देश भर में सुर्खियां बटोरने लगा। यहां तक की हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में योगी के इस नारे का भौकाल बना रहा। योगी ने जहां-जहां जनसभा रैली की। उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने के लिए इस नारे के द्वारा जमकर दहाड़ लगाई।
Yogi Vs Akhilesh: सीएम योगी के "बटेंगे तो कटेंगे" पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले "अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए"

यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सपा और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। उपचुनाव से सियासी पारा गर्मा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच तमाम बैनर होर्डिंग्स के जरिए एक दूसरे के खिलाफ जुबानी वॉर चल रहा है। जहां एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान "बटेंगे तो कटेंगे" देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। तो वहीं अखिलेश ने भी "जुड़ेंगे तो जीतेंगे" नारे से करारा प्रहार किया है। लेकिन इस बीच अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा है कि "अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए" सपा मुखिया ने कहा कि भारत का समाज ऐसे नारों को समर्थन नहीं देगा। 

सपा और भाजपा में चल रहा सियासी पोस्टर वॉर 

दरअसल, बीते कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदू समाज को एकजुट होने को लेकर नारे के जरिए बड़ा संदेश देने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि "बटेंगे तो कटेंगे" लेकिन सीएम योगी का यह नारा देश भर में सुर्खियां बटोरने लगा। यहां तक की हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में योगी के इस नारे का भौकाल बना रहा। योगी ने जहां-जहां जनसभा रैली की। उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने के लिए इस नारे के द्वारा जमकर दहाड़ लगाई। झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में भी इस नारे का तगड़ा भौकाल देखने को मिल रहा है। झारखंड में तो पोलिंग बूथ पर सेल्फी पॉइंट में योगी आदित्यनाथ के इस नारें के साथ उनकी तस्वीर भी लगाई गई है। बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने यूपी के कई शहरों में बैनर पोस्टर के माध्यम से हिंदुओं को जगाने की पहल की है। वही यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कई जगह पर इस तरह के पोस्टर नजर आए। लेकिन समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं रहने वाली पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की तरफ से सपा कार्यालय और लखनऊ में कई जगहों पर बीजेपी के नारे के खिलाफ 2 तरह के पोस्टर लगवाए गए। इनमें "जुटेंगे तो जीतेंगे" और " बटेंगे कटेंगे, मठाधीश सत्ता से हटेंगे" इससे पहले भी सपा ने "PDA जोड़ेगी तो जीतेगी" जैसे नारे वाले पोस्टर लगवाए थे। 

"अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए" सपा  मुखिया - अखिलेश यादव 

सपा और भाजपा के बीच चल रहे "पोस्टर वॉर" के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि, "जनता इन नारों का समर्थन नहीं करेगी बीजेपी तो डिवाइड एंड रूल में विश्वास रखती है।'अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए।' भारत का समाज ऐसे नारों के साथ नहीं है।" 

झारखंड चुनाव में भी सीएम योगी की दहाड़

हाल ही में झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच सीएम योगी चुनावी संबोधन के लिए पहुंचे थे। योगी ने मंच से कहा कि "अपनी ताकत के एहसास करवाइए। जातियों में बंटना नहीं है। जाति के नाम पर आप लोगों को कुछ लोग बाटेंगे। कांग्रेस और विपक्ष यही करती है। ये लोग बांग्लादेश से घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं। एक दिन यह लोग आपके घर के शंख और घंटी भी बजने नहीं देंगे। इसलिए एक रहिए नेक रहिए। मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है। जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं" योगी ने यह भी कहा कि 2017 से बुलडोजर चलना शुरू हुआ है। उसके बाद कुछ लोग जेल में और कुछ लोगों का राम नाम सत्य हो गया। यूपी से माफिया का सफाया हो गया। जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाता है। बता दें कि इस वक्त योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में तमाम जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वह स्टार प्रचारक के तौर पर इन राज्यों में नजर रहे हैं। 

Advertisement

Related articles

Advertisement