Advertisement

दिल्ली चुनाव में AAP की हार के लिए अमानतुल्लाह खान ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, ओवैसी पर भी भड़के!

योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के दौरान बयान दिया था बटेंगे तो कटेंगे. ऐसे में ये बयान दिल्ली में कांग्रेस आप और ओवैसी पर भारी पड़ा.. क्योंकि एक साथ मोदी के खिलाफ मैदान में उतरने वाली पार्टी आपस में ही लड़ गई.. बीजेपी को फायदा हुआ और आप के हाथों से सत्ता ही चली गई
दिल्ली चुनाव में AAP की हार के लिए अमानतुल्लाह खान ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, ओवैसी पर भी भड़के!
बटेंगे तो कटेंगे। योगी आदित्यनाथ ने ये बात ज़ोरों शोरों से चुनाव में उठाई।हिंदुओं के साथ साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया। बीजेपी ने तो अमल किया।लेकिन विपक्षी पार्टियां इस बात को मज़ाक़ में ले गई।और नतीजा दिल्ली विधानसभा चुनाव में देखने को मिल गया। विपक्ष बटा।और चुनावी रिज़ल्ट में बुरी तरह कटा। ना आम आदमी पार्टी का फ़्री वाला जादू चल पाया। ना कांग्रेस की वापसी हो पाई।और तो और ओवैसी साहब का घमंड भी चूर चूर हो गया।और विपक्ष के लिए योगी की बात सही साबित हो गई। ये हम नहीं। बल्कि सोशल मीडिया पर सामने आ रहे ट्वीट कह रहे हैं अली सोहराब नाम के यूज़र ने छूटते ही लिखा मुस्तफाबाद क्या संदेश दे रहा है? अली मेहदी (कांग्रेस): 11763, ताहिर हुसैन (AIMIM): 33474, आदिल खान (AAP): 67637 तीनों उर्दू नामवालों को कुल वोट मिले: 112874 और मोहन बिष्ट (BJP): 85215 (विजेता) बटोगे तो


अब विपक्ष के लोग कैसे बंटे। और चुनावी रिज़ल्ट में कैसे कटे चलिए बताते हैं। दरअसल बात ओखला सीट की ही कर लेते हैं। यहां जीते तो वैसे आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ही।लेकिन उनके ख़िलाफ़ मैदान में ओवैसी ने भी मुस्लिम प्रत्याशी उतारा। कांग्रेस ने भी  मुस्लिम प्रत्याशी तैनात किया। और नतीजा क्या रहा।अमानतुल्लाह खान सिर्फ़ 23 हजार वोटों से अंतर से जीते.. जबकि इससे पहले अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी उम्मीदवार को 71 हजार वोटों के अंतर से हराया था.. यहां मुस्लिम नेता ही बंट गए।और खेल खराब हो गया। सिर्फ एक सीट नहीं।बल्कि मुस्तफाबाद सीट का भी यही हाल है। वहां तो ओवैसी कांग्रेस की वजह से AAP बुरी तरह हार गई ।यही वजह है कि अमानतुल्लाह खान अब खुलकर मैदान में आए। बंटने वाली कांग्रेस पर जमकर भड़क गए। अमानतुल्लाह ने आप की हार के लिए कांग्रेस के साथ साथ ओवैसी को जिम्मेदार बता डाला। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि "कांग्रेस ने जीतने के लिए नहीं बल्कि हमारी हार सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ा। राहुल गांधी पहली बार मेरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने आए। उन्हें पता था कि उनके जीतने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन वे हमें हरवाने के लिए प्रतिबद्ध थे"  

अब कांग्रेस हो या आप हार के लिए बौखला रहे हैं एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।बुरी तरह चिल्ला रहे हैं।विपक्ष की इस बौखलाहट पर उनके ही गुट के नेता उमर अब्दुल्ला भी तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। चुनावों नतीजों पर उमर अब्दुल्ला ने तो छूटते ही एक तस्वीर साधा की ट्वीट किया और गुस्से में लिख दिया "और लड़ो आपस में ,जी भर के लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को "

विपक्ष मोदी के खिलाफ इकट्ठा होकर मैदान में आया था। इकट्ठा ना रहकर आपस में ही भिड़ गया लड़ गया। और अपने हाथों अपनी ही नैया डूबा डाली। यही वजह है की सोशल मीडिया पर सीएम योगी का बयान वायरल हो रहा है। कटेंगे तो बटेंगे। विपक्ष बंट भी गया।और नतीजों में कट भी गया।
Advertisement

Related articles

Advertisement