चुनाव के बीच योगी आदित्यनाथ ने की लोगों से ख़ास अपील -'सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें'
VidhanSabha Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से वोटिंग अपील की है। उन्होंने कहा है कि सकारात्मक परिवर्तन के लिए अपने मतों का प्रयोग करें। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से...
सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें -योगी आदित्यनाथ
सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान। आज 4 राज्यों की 15 विधानसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इनमें से एक राज्य उत्तर प्रदेश भी है। जहां, मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) सीट पर मतदान जारी है।
वोटिंग प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसका ध्यान रख कर विशेष इंतजाम किए गए हैं
वोटिंग प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसका ध्यान रख कर विशेष इंतजाम किए गए हैं। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया था कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक उपचुनाव में कुल 1917 मतदान केंद्रों के 3718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर मतदान हो रहा है। इन मतदेय स्थलों में 1237 संवेदनशील हैं। मतदान पर पैनी नजर रखने के लिए आयोग ने 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इन नौ सीटों पर 1846846 पुरुष, 1588967 महिला और 161 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक 14 उम्मीदवार गाजियाबाद और सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर और सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। जबकि, 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं।
मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे
मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी आठ और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। करहल विधानसभा सीट पर सपा, भाजपा और बसपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच माना जा रहा है। विधानसभा सीटों की बात करें तो आठ सीटें मौजूदा विधायकों के लोकसभा सदस्य चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के कारण हो रहा है।