नामांकन करते ही अबू आज़मी के बदले सुर,कहा- अब महाविकास अघाड़ी के ख़िलाफ़ नहीं देंगे बयान
महाराष्ट्र चुनाव: महाविकास अघाड़ी को सीट शेयरिंग को लेकर तल्खी दिखाने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के तल्ख़ तेवर अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, चुनाव के सिलसिले में एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अबू आजमी ने यह साफ कर दिया है कि वो अब महाविकास अघाड़ी के खिलाफ नहीं बोलेंगे
महाराष्ट्र चुनाव: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में महाविकास अघाड़ी को सीट शेयरिंग को लेकर तल्खी दिखाने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के तल्ख़ तेवर अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, चुनाव के सिलसिले में एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अबू आजमी ने यह साफ कर दिया है कि वो अब महाविकास अघाड़ी के खिलाफ नहीं बोलेंगे, हालांकि उन्होंने इस बात का दावा किया है कि गठबंधन में जितनी सिम मांगी गई थी उतनी सीट मिलने की उम्मीद है। समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी से 5 सीटों की मांग की थी लेकिन इस गठबंधन ने फिलहाल समाजवादी पार्टी को दो सीटें दी है। बता दें कि सोमवार को महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अबू आज़मी ने भी अपना नामांकन कर दिया है।
महाराष्ट्र में चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे हर दिन राज्य का राजनीतिक समीकरण बदलते हुआ दिखाई दे रहा है। अब जिस हिसाब से अब आजमी की बातों में नरमी दिखाई दी है उसे या कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी अलाकमान और महाविकास अघाड़ी में शामिल मुख्य दलों के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत फाइनल हो गईं है। अबू आजमी इस बार खुद चुनावी मैदान में उतर रहे है। मुंबई के शिवाजी नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नेता और महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अबू आजमी बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद भी दिखाई दिए।। नामांकन के बाद सपा विधायक ने साफ कर दिया कि वह महाविकास अघाड़ी के खिलाफ कोई भी बात नहीं बोलेंगे। उन्होंने साफ कहा है कि सरकार के खिलाफ हम सभी की लड़ाई है और हम सब साथ में है, महाविकास अघाड़ी इस चुनाव में बड़े संख्या में जीत के आने वाली है।"
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही अबू आजमी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर अबू आज़मी ने प्रेशर पोलिटिक्स खेलने की कोशिश की थी, उस वक्त अबू हाशमी ने कहा था कि अभी हमने 5 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं और अगर महाविकास अघाड़ी में शामिल बड़े दल समाजवादी पार्टी को कुछ और सीट नहीं देता है तो हम अपने 20 से 25 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे। उस समय उन्होंने यह भी कहा था कि हमारे पास अणुशक्ति नगर,भायखला और कुछ जगहों के लिए उम्मीदवार है। मैं भीख नहीं मांगूंगा अगर महा विकास अधिकारी समाजवादी पार्टी के लिए फैसला नहीं लेता है तो मैं कल ए बी फार्म बांट दूंगा। बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटो की गिनती 23 नवंबर को होगी। ऐसे में अब महाराष्ट्र के सत्ता में काबिज महायुती और विपक्ष में बैठी महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन की तरफ से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा रहा है।