Advertisement

Babulal Marandi या Arjun Munda या फिर कोई और ? झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP का फेस कौन ?

झारखंड के विधानसभा चुनाव में BJP ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर इस चुनाव में BJP का CM Face कौन होगा ? बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंड़ा या फिर कोई और.जानिए 'अंदर की बात'
Babulal Marandi या Arjun Munda या फिर कोई और ? झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP  का फेस कौन ?

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले है, ऐसे में चुनावी चहल पहल भी बढ़ गई है और इस चहल पहल में सबसे ज्यादा एक्टिव अगर कोई पार्टी है तो वो है BJP, आम चुनाव के रिजल्ट के बाद BJP समढ चुकी है कि पीएम मोदी का चेहरा अब थोड़ा फीका पड़ा है। ऐसे में क्षेत्रिय जनता से जुड़ने के लिए BJP कंकड़ से लेकर पहाड़ तक की ताकत लगा देगी,आलाकमान ने जीत को सुनिश्चित करने के लिए अपनी चाल चल दी है और हर एक राज्य की जिम्मेदारी एक प्रभारी और उनके सह प्रभारी के हाथ में सौंप दिया है। झारखंड की कमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के हाथ में है, ताबड़तोड़ रैलिया,लगातार जनसंवाद और बार बार समिक्षा बैठक के बाद भी अभी तक ये सामने नहीं आया है कि आखिर 'भाजपा का सीएम फेस कौन है' इसपर न तो कोई बड़ा नेता बात करता है। न ही कोई कार्यकर्ता।

कौन होगा BJP का सीएम फेस ?

लोकसभा चुनाव से पहले की बात करें तो भाजपा अपने सीएम चेहरे को लेकर Confirm थी। इसमें कोई शंका नहीं थी कि विधानसभा चुनाव BJP बाबूलाल मरांडी के चेहरे पर लड़ेगी, लेकिन आम चुनाव खत्म होने के बाद ये समीकरण थोड़ा बिगड़ गया ।क्योंकि अब सीएम फेस की रेस में एक और नाम जुड़ गया है। वो नाम है पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का।लोकसभा में खुंटी क्षेत्र से कालीचरण मुंडा से हार के बाद मुंडा अपने लिए विधानसभा में जगह तला रहें है और किसी सुरक्षित क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहें है। 

विधानसभा की रेस में एक और फैस की एंट्री से भाजपा के साथ साथ मतदाता भी confusion में है। क्योंकि चेहरा जाने बिना मतदाता कैसे भरोसा करेंगे कि उनका सीएम कौन होगा।चुनाव में फेस एक अहम मोहरा होता है, जो जनता को अपनी ओर आकर्षित करता है। ऐसे में ये BJP के लिए Tough situation है। वैसे भी चुनाव में JDU की एंट्री ने BJP के लिए सर का दर्द बढ़ा दिया है।

लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव की तपीश बढ़ने लगी है। इस साल के अंत में झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में केंद्र से लेकर राज्य तक की पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है, लेकिन जो चुनावी हलचल झारखंड में देखने को मिल रहा है। वो कहीं और नहीं है BJP के पास अभी तक अपने सीएम का कोई फेस नहीं है। वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की सरकार sorted है कि पिछली बार की तरह इसबार भी गठबंधन का चेहरा कोई और नहीं बल्कि हेमंत सोरेन ही होंगे। बता दें कि झारकंड में गठबंधन की सरकार में JMM के साथ Congress or RJD की सरकार है और इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे बड़ी पार्टी है। 

देखना अहम होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से हेमंत सोरेन के समक्ष BJP अपने किस उम्मीदवार को मैदान में उतारती है।

Advertisement

Related articles

Advertisement