नई सरकार गठन से पहले CM शिंदे की बीजेपी से बड़ी डिमांड, जानिए किन मंत्रालय पर है नज़र
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने इस बात का ऐलान कर दिया था की नई सरकार का नया मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा लेकिन अब सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल के सामने आ रही है उसके मुताबिक शिंदे ने नई सरकार में उपमुख्यमंत्री समेत कुछ मंत्रालय को लेकर मांग की है और इस बात पर वह अड़े हुए हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद लगभग 9 दिन से भी ज्यादा का वक्त बीत गया है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर एक तरफ जहां सस्पेंस बरकरार है तो वहीं अब दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। बीते गुरुवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने इस बात का ऐलान कर दिया था की नई सरकार का नया मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा लेकिन अब सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल के सामने आ रही है उसके मुताबिक शिंदे ने नई सरकार में उपमुख्यमंत्री समेत कुछ मंत्रालय को लेकर मांग की है और इस बात पर वह अड़े हुए हैं।
शिंदे ने बीजेपी की सामने रखी कैसी शर्त
दरअसल गुरुवार की बैठक के बाद जब महायुति गठबंधन के दलों की अगली बैठक मुंबई में होनी थी, लेकिन बैठक अचानक स्थगित हो गई थी वजह बताया गया था कि एकनाथ शिंदे सतारा के लिए रवाना हो गए हैं। उस वक्त यह भी अटकलें लगाई जा रही थी कि दिल्ली के बैठक के बाद एकनाथ शिंदे किसी बात को लेकर नाराज हो गए हैं। हालांकि इन खबरों पर विराम लगाने के लिए उनके पार्टी के एक नेता ने यह कहा था कि मुख्यमंत्री की तबीयत खराब है और वह आराम करने के लिए अपने गांव सातारा गए हुए हैं। इस बीच अब जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा या तय होने के बाद शिवसेना आगे की रणनीति बना ली और नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद और गृह विभाग समेत पिछली सरकार में खुद के पास रहे सभी नौ विभागों की मांग बीजेपी के सामने रख दी है। इनमें शहरी विकास मंत्रालय भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार को अमित शाह कहां हुई बैठक में एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को भी मुख्यमंत्री के नाम की जानकारी नहीं दी गई थी बस यह संकेत दे दिया गया था कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का ही बनेगा। बताते चले कि महाराष्ट्र की नई सरकार की शपथ ग्रहण समारोह के तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है यह समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफ़ी दिलचस्प था वही वजह थी कि सबकी निगाहें चुनावी नतीजे पर टिकी हुई थी क्योंकि यह विधानसभा का पहला चुनाव था। जब चुनावी मैदान में शिवसेना के दो गुट और एनसीपी के दो गुट आमने-सामने के गठबंधन में शामिल थे। महायुति में बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजीत पवार की एनसीपी शामिल है। इस महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 230 सीट हासिल करने में कामयाब रही है। सबसे ज़्यादा बीजेपी ने 132 जबकि शिवसेना और एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीट जीतीं है।