चुनाव से पहले महाराष्ट्र में MVA ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, मतदाताओं के साथ हुआ खेल !
शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय रावत ने कहा है कि महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मतदाता सूची से वैध मतदाताओं के नाम हटवाने और फर्जी मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में शामिल करवाने के साजिश में शामिल थे।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब गिनती के दिन बचे है। ऐसे में इस चुनाव के जरिए दोबारा सत्ता में वापसी करने की कोशिश में जुटी महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी का आरोप है कि राज्य के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से कम से कम 10,000 वैध मतदाताओं के नाम को हटवाया गया है। इस पूरे मामले पर शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय रावत ने कहा है कि महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मतदाता सूची से वैध मतदाताओं के नाम हटवाने और फर्जी मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में शामिल करवाने के साजिश में शामिल थे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी महायुद्ध और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधी टक्कर है। ऐसे में दोनों दलों के नेताओं के बीच आप और प्रत्यारोप का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। शिवसेना यूबीटी की तरफ से बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए यह कहा गया है कि बीजेपी हर निर्वाचन क्षेत्र से मतदाताओं के नाम को हटवा रही है और फर्जी मतदाताओं के नाम को इसमें शामिल किया जा रहा है। पूरे मामले पर संजय रावत का साफ़तौर पर कहना है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 10,000 मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। उन्होंने दावा किया है कि इस विषय को लेकर हम लोगों में जागरूकता फैलाएंगे और जरूरत पड़ी तो उन लोगों के साथ निर्वाचन कार्यालय तक विरोध मार्च भी करेंगे। जिनके नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। वही इस मामले पर महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि एमवीए नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की है और विपक्षी गठबंधन इस मामले में निर्वाचन आयोग को एक विस्तृत ईमेल भी भेजेगा।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक विधानसभा चुनाव हारने के डर से भारतीय जनता पार्टी ने विद्या मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से हटाया है और अन्य राज्यों के फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के साथ कुछ अधिकारी भी मिले हुए हैं अगर निर्वाचन आयोग पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव नहीं कराएगा तो महाराष्ट्र की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि महाविकास अघाड़ी की तरफ से बीजेपी पर जो आरोप लगाया गया है उसमें यह कहा गया है कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं, वह जाति विशेष और धर्म विशेष से जुड़े हुए हैं।इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) गुट के विधायक जितेंद्र ने कहा है कि शिरडी, चंद्रपुर अरवी, कैम्पटी,कोथरूड, गोंदिया, अकोला पूर्व, चिखली, नागपुर समेत कई ऐसे विधानसभा है जहां के हजारों मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से हटा दिया गया है। जिन्होंने लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन को बड़े तादाद में वोट देने का काम किया था। इसके साथ ही नाना पटोले ने यह भी सवाल उठाया है कि जब झारखंड में चुनाव आयोग अधिकारियों को हटा सकता है तो निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को क्यों नहीं हटा सकता।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान बीते मंगलवार को किया था जिसके मुताबिक महाराज की सभी सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि चुनाव का नतीजा 23 नवंबर को सामने आएगा।