बुरे फसें बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े, पैसे बांटने के मामले में चुनाव आयोग ने किया FIR दर्ज
VidhanSabha Election: महाराष्ट्र विधानसभा चिनाव के लिए मतदान से पहले बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर लगा गंभीर आरोप, उन पर पैसे मांगने का लगा है आरोप। इस मामले में चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कथित तौर पर पैसे बाटने की ये घटना उस वक्त सामने आई जब तावड़े स्थानीय नेता राजन नायक होटल पहुंचे थे। इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कायकर्ताओं ने उनको घेर लिया है। दोनों पार्टियों के बीच जोरदार हंगामा हुआ है। राजन नायक विरार सीट से बीजेपी के उम्मीदवार है।उनके सामने बहुजन विकास अघाड़ी ने क्षितिज ठाकुर को उतारा है। वही क्षितिज ठाकुर का आरोप है की बीजेपी महासचिव विनोद ने 5 करोड़ रूपये लाये है। वही वसई - वीरा विधायक हितेन्दर ठाकुर का आरोप है की पांच करोड़ रूपये बाटे जा रहे है। मुझे डायरिया मिली है। कहा क्या बाटा गया है। इसकी पूरी जानकारी है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
सत्ता पक्ष पर कार्यवाही करने से डरता है चुनाव आयोग
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया है। विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है। शिवसेना नेता संजय रावत ने कहा की भारतीय जनता पार्टी का खेल खत्म हो चुका है। जो काम चुनाव आयोग को करना था वो काम ठाकुर ने कर दिखाया। चुनाव आयोग हमारा बेग चेक करता है लेकिन सत्ता पक्ष से कार्यवाही करने से डरता है।
विनोद तावड़े ने दी सफाई
इस पूरे मामले में बीजेपी के राष्ट्रिय महासचिव विनोद ताडवे का कहना है की नालासोपारा विधायकों की बैठक चल रही थी , वोटिंग के दिन के लिए आदर्श आचार सहिंता , वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करनी है तो क्या करना है। में इसके बारे में जानकारी देने पहुँचा था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्त्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज ठाकु को लगा की हम पैसे बात रहे है। चुनाव आयोग और पुलिस इसकी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच होगी। में 40 साल से पार्टी में हु। अप्पा ठाकुर और क्षितिज ठाकुर मुझे जानते है, पूरी पार्टी मुझे जानती है , लेकिन फिर भी मेरा मनाना है की चुनाव आयोग को निपक्ष जांच करनी चाहिए।