Advertisement

बीजेपी ने अपने ही नेता को फंसाया, 'कैश फॉर वोट' मामले में फंसे विनोद तावड़े पर संजय राउत का बड़ा बयान

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने "कैश फॉर वोट" मामले में पकड़े गए विनोद तावड़े पर "बटेंगे तो कटेंगे" नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि "आज ये साबित हो गया कि बीजेपी वाले "पैसा बाटेंगे तभी तो जीतेंगे"। विनोद तावड़े को बीजेपी ने खुद साजिश के तहत फंसाया है।
बीजेपी ने अपने ही नेता को फंसाया, 'कैश फॉर वोट' मामले में फंसे विनोद तावड़े पर संजय राउत का बड़ा बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 24 घंटे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े "कैश फॉर वोट" मामले में बुरी तरीके से फंस गए हैं। उन पर बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं की तरफ से मुंबई के विवांता होटल में 5 करोड़ रुपए कैश के साथ वोट खरीदने का आरोप लगा है। चुनाव से 24 घंटे पहले इस मामले ने देशभर में पक्ष और विपक्ष को आमने-सामने ला खड़ा कर दिया है। इस मसले पर सियासत गर्मा गई है। मामला सामने आने के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के कई नेताओं ने बीजेपी को जमकर घेरा है। पहले उद्धव ठाकरे और अब संजय राउत ने चुटकी लेते हुए बीजेपी पर करारा हमला किया है। संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी ने खुद अपने ही नेता को साजिश के तहत फंसाया है। 

'कैश फॉर वोट' मामले में संजय राउत का बड़ा बयान

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने "कैश फॉर वोट" मामले में पकड़े गए विनोद तावड़े पर "बटेंगे तो कटेंगे" नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि "आज ये साबित हो गया कि बीजेपी वाले "पैसा बाटेंगे तभी तो जीतेंगे" विनोद तावड़े को बीजेपी ने खुद साजिश के तहत फंसाया है। संजय ने आगे कहा कि विनोद तावड़े बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। वह महाराष्ट्र के बड़े नेता रहे हैं। उनके पास पैसा बांटने का अनुभव है। वह देश भर में चुनाव के दौरान लंबे समय से ऐसा काम करते रहे हैं। उन्हें जिस तरीके से लोगों ने घेरा उससे यह साबित हो गया कि बीजेपी के अंदर सब ठीक नहीं है। बीजेपी के नेताओं ने ही विनोद तावड़े पर नजर बनाए रखी है। हमें तो समझ नहीं रहा है कि इतने सालों से ऐसा काम करने वाला आखिर कैसे पकड़ा गया। इस पर देवेंद्र फडणवीस को जवाब देना चाहिए। अगर बीजेपी के अंदर नैतिकता है। तो वह जरूर एक्शन लेगी। 

'कैश फॉर वोट' मामले में चुनाव आयोग का तगड़ा एक्शन 

मुंबई के विवांता होटल में "कैश फॉर वोट" मामले में पकड़े गए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ रूपये बांटने का आरोप है। इस मामले पर चुनाव आयोग ने "लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम" के तहत एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि विनोद तावड़े के साथ-साथ एक और भाजपा नेता राजन नाइक पर भी एफआईआर दर्ज हुई है। 

विनोद तावड़े ने खुद पर लगे आरोप को साजिश बताया 

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने "कैश फॉर वोट" मामले में खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है। इस मामले पर चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। मैं सिर्फ कार्यकर्ताओं से मिलने गया था। मैंने कुछ गलत नहीं किया। यह विपक्षी दल महा विकास अघाड़ी की साजिश है। पुलिस और चुनाव आयोग से मेरी अपील है कि दोनों मिलकर इस साजिश का पर्दाफाश करें। 

20 नवंबर को 288 सीटों पर होने हैं मतदान 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार का दौर 18 नवंबर को थम गया है। 20 नवंबर को एक चरण में कुल 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इनमें महाविकास अघाड़ी और महायुति दल के बीच कांटे की लड़ाई है।

Advertisement

Related articles

Advertisement