झारखंड में छाए BJP के पावर स्टार Mithun Chakraborty, हाथ टूटने के बावजूद दिया दमदार चुनावी पर्फोर्मस
VidhanSabha Election 2024: झारखण्ड विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के मद्देनजर सोमवार यानी 11 नवंबर को प्रचार अपने अंतिम चरम पर पहुंच गया क्योकि शाम 5 बजे के बाद चुनावी प्रचार पर लग गयी रोक। इस अंतिम दिन में सभी प्रमुख राजनितिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। इस चुनावी प्रचार में नेताओ के साथ गलमेर का भी लगा जोरदार तड़का। कांग्रेस गठबंधन से सीएम हेमंत सोरेन और मलिकार्जुन खड़गे जैसे प्रमुख नेता प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक दी है।
वही बीजेपी कि और से ग्रह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली। गलैमर कि दुनिया से फिल्मस्टार बने राजनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी ताबतोड़ कई रैलियों में अपना योगदान दिया। वही मिथुन चक्रवर्ती ने पूर्वी सिंघभूम जिले के पोटका विधासभा क्षेत्र रोड कर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहें है। मिथुन चक्रवर्ती के प्रचार से भाजपा को उम्मीद है कि उनका स्टार पावर वोटो में बदलाव लाएगा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .......
मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो और जनसभा
घाटशिला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल के सोरेन के पक्ष में सोमवार को सीने अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती घाटशिला के दाहिगोंडा के सर्कस मैदान पहुंचे। उन्होंने चुनावी सभा को सम्भोधित करते हुए कहा है कि अगर देश में चमत्कार देखना चाहते है तो सिर्फ और सिर्फ भाजपा को जीतए। क्योकि भजपा जी जो सिर्फ देश का विकास कर सकती है। मिथुन शाम चार बजे घाटशिला पहुंचे। ''उन्होंने कहा कि मेरा हाथ टूटने के बावजूद जनता का प्यार मुझे खुश लाया है।''
''समय कम रहने के कारण में आपके बीच ज्यादा देर नहीं रह पा रहा हु। जिसका मुझे अफ़सोस है। मेरी कोई गलती है , में एयरपोर्ट पर समय पर पहुंच गया था'' , लेकिन हवाई जहाज देर से उड़ान भरी ,इस कारण में समय पर आपके पास नहीं आ पाया।''भाजपा को जिताए फिर आपके साथ बड़ा कार्यक्रम करुगा और डांस भी करुगा।'' मिथुन ने लोगों को हँसाने के लिए अपनी फिल्म जल्लाद का अमावास का डायलॉग भी बोला , दूसरी और पोटका विधानसभा के भाजपा प्रतयाशी मीरा मुंडा के समर्थन जादूगोड़ा क्षेत्र के दोड़कसाई में रोड शो किया। समय न रहने कि वजह से गोपालपुर रोड शो नहीं कर पाए।
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का चुनावी प्रचार अभियान
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी कई चुनावी प्रचार को सम्भोधित कि , वही मुख्यमंत्री सोरेन हुसैनाबाद , सराईकेला और सिल्ली में कि जनसभा। वही कल्पना सोरेन ने बहरागोड़ा , घाटशिला ,जग्गनाथपुर , लातेहार और तोरपा में चुनावी सभाएं हुई।