Advertisement

झारखंड में बीजेपी की तैयारी पूरी, घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग पर बन गई बात

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी चुनाव प्रभारी बनाए शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा ने रांची में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीट शेयरिंग क्यों लेकर जानकारी दी।
झारखंड में बीजेपी की तैयारी पूरी, घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग पर बन गई बात
Photo by:  Google
झारखंड विधानसभा चुनाव के एलान के बाद एनडीए गठबंधन में चल रहा है सीट शेयरिंग बातचीत का दौर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। राज्य 81 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों का बंटवारा तय कर लिया है। झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी चुनाव प्रभारी बनाए शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा ने रांची में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीट शेयरिंग क्यों लेकर जानकारी दी। 

किसके खाते में आई कितनी सीटें 


दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रांची के हर मुंह स्थित झारखंड बीजेपी कार्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और आजसू के नेताओं ने सीट शेयरिंग का ऐलान किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सिंह चौहान हिमांता बिस्वा सरमा समेत सहयोगी दलों के बड़े नेता मौजूद रहे। जिसमें इस बात की जानकारी साझा की गई है।NDA सीटों के बंटवारे के मुताबिक बीजेपी राज्य की 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वही आजसू पार्टी (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) 10, नीतीश कुमार की जेडीयू 2 और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। सीट शेयरिंग के समझौते के मुताबिक आजसू पार्टी को सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, मांडू, जुलसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर की सीटें दी गई हैं। जनता दल यूनाइटेड के हिस्से में जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ विधानसभा सीट आई है, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को चतरा सदर विधानसभा सीट दी गई है। सीटों की बटवारें को लेकर असम के मुख्यमंत्री और भाजपा झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सीटों के बंटवारे की घोषणा सभी पार्टियों से बातचीत के बाद की गई है। हालांकि एक-दो सीटों में आपसी सहमति से बदलाव की संभावना है। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा। हमें पूरा विश्वास है कि हम राज्य में बहुमत की सरकार बनाएंगे।

हेमंत सरकार पर मरांडी का वार


संयुक्त प्रेसवार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार से त्रस्त है। उन्होंने राज्य के युवाओं, महिलाओं और पिछड़ों से किए एक भी वादे को पूरे नहीं किया। सीएम सोरेन ने कहा था कि राज्य के पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं दे पाए, तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। इसके बाद भी वह युवाओं और राज्य की जनता से कैसे वोट मांगेंगे।इस मौक़े पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे। इनके अलावा आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड के मौजूदा हालातों को लेकर जनता को आगाह करने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी साफ़ कहा कि चुनाव पीएम मोदी के मार्गदर्शन में लड़ा जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी।

ग़ौरतलब है कि बीते मंगलवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव समेत अन्य कई राज्यों में होने वाले उप चुनाव के लिए तारीख़ों का एलान किया गया है। जिसके मुताबिक़ राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों और दूसरे फेज में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Advertisement

Related articles

Advertisement