Advertisement

UP में नौ सीटों पर उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, कुछ ही देर बाद परीक्षा का आएगा रिजल्ट

Election Result 2024: कानपुर की सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और मुरादाबाद की कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी।
UP में नौ सीटों पर उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, कुछ ही देर बाद परीक्षा का आएगा रिजल्ट
Photo by:  Google

Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतगणना शुरू हो गई है। कानपुर की सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और मुरादाबाद की कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है। चुनाव आयोग ने काउंट‍िंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

सुरक्षा - व्यवस्था का बेहद तगड़ा है इंतजाम 

सुरक्षा-व्‍यवस्‍था कायम रखने के ल‍िए मतगणना स्‍थल पर पुल‍िस बल तैनात क‍िया गया है। मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बताया कि मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर,करहल, सीसामऊ, फूलपुर,कटेहरी एवं मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन आज मतगणना शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर में मतगणना हो रही है।

विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु नौ प्रेक्षक तैनात किए गये हैं। उन्होंने बताया कि समस्त मतगणना एवं सीलिंग सीसीटीवी की निगरानी में हुई है। विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है। मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर है, जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात हैं। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर है, जहां राज्य पुलिस बल तैनात हैं।

सीएपीएफ की निगरानी में हो रहे है मतगणना

तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए है जो कि सीएपीएफ की निगरानी में है। ज्ञात हो कि यूपी की नौ व‍िधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। कुल 90 उम्मीदवारों ने अपनी भाग्य आजमाया था। इस चुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर किस्मत आजमा रही है। सपा इस चुनाव में कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर लड़ रही है। जबकि बसपा भी सभी सीटों पर अकेले ही मैदान में थी।

Advertisement

Related articles

Advertisement