दिल्ली चुनाव की मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने छुआ बहुमत का आंकड़ा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। जिस तरह से शुरुआती रुझान निकलकर सामने आ रहे है उसके मुताबिक तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े सर्वे की रिपोर्ट सही साबित होती हुई दिखाई दे रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। जिस तरह से शुरुआती रुझान निकलकर सामने आ रहे है उसके मुताबिक तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े सर्वे की रिपोर्ट सही साबित होती हुई दिखाई दे रही है। रुझानों में बीजेपी ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। इस चुनाव में बीजेपी और आप के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी। वही अब रुझानों में देखने को भी मिल रहा है।
अगर वोटों की गिनती के दौरान ख़बर लिखे जाने तक रुझानों की बात करें तो बीजेपी बहुमत आंकड़े को पार करते हुए बीजेपी 43, आदमी पार्टी 25 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है। इसमें आप के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी इस बात की है कि उनके पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी और जंगपुरा ने चुनाव लड़ रहे मनीष सिसोदिया अपनी सीट पर बढ़त बना ली है। अभी तक इस सीट पर बीजेपी आगे चल रही थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान बताते हैं कि अब तक गिने गए वोटों में बीजेपी को 52 फीसदी तो आम आदमी पार्टी को 42 फीसदी वोट मिले हैं। कांग्रेस को अब तक 3 फीसदी वोट मिले हैं।