बीमार पड़े या विदेश भागे ? चुनाव से पहले राहुल फिर गायब !
एक तरफ़ दिल्ली चुनावों को लेकर कांग्रेस को कमर कसनी चाहिये थी वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी में नंबर एक के नेता कहे जाने वाले राहुल गांधी के बीमार होने की ख़बरें हैं। कहा जा रहा है कि इसीलिए वो हर रैली से फ़िलहाल दूरी बनाकर चल रहे हैं। ऐसे में देश की जनता ने पूछा है कि सच में बीमार हैं या फिर विदेश चले गये हैं ? देखिये ये Exclusive Report.

दिल्ली विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही दिन का वक़्त रह गया है। ऐसे में बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस। इनके साथ साथ जितने भी दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं वो सब एडी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं चुनाव में जीत हासिल करने के लिए। माना जा रहा है कि इस बार दिल्ली में टाइट फाइट आप और बीजेपी में रहने वाली है, कांग्रेस कहीं दूर खड़ी नज़र आ रही है। दोनों की रस्साकशी में कांग्रेस किंगमेकर की भूमिका में भी दिखाई नहीं दे रही।ग्राउंड ज़ीरो के सर्वे बता रहे हैं कांग्रेस का होना ना होना इस बार बराबर माना जा रहा है और ओवैसी वाली AIMIM को जरूर वोट कटवा बताया जा रहा है।
ऐसे हालातों को देखते हुए कांग्रेस को क्या करना चाहिये ? ज़ाहिर है और ज़्यादा मेहनत करनी चाहिये, और ज़्यादा रैली करनी चाहिये, और ज़्यादा प्रदेश के लोगों के बीच जाना चाहिये। कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं को इस वक़्त चुनावी मैदान में दिखना चाहिये लेकिन ये क्या कांग्रेस के एक नंबर के नेता राहुल गांधी तो बीमार पड़ गये हैं। जी हां सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि राहुल गांधी की तबीयत ठीक नहीं है इसीलिए वो चुनावी रैलियों से दूरी बनाकर चल रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में होने वाली रैली में भी राहुल इसीलिए नहीं पहुंचे थे। उनकी अपील को लोगों के बीच पढ़कर सुनाया गया था।
इस अपील में उन्होंने जनता से आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा था। सबसे बड़ी बात देखिये कांग्रेस के दिग्गज नेता आख़िरी वक़्त तक कहते रहे कि राहुल आयेंगे रैली को संबोधित करेंगे लेकिन इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित होने वाली जनसभा में अंत में घोषणा हुई कि वो नहीं आ पायेंगे। ऐसे में कांग्रेस समर्थकों में काफ़ी ग़ुस्सा और निराशा देखी गई।
राहुल बीमार, कहां हैं सोनिया-प्रियंका-खड़गे ?
हैरानी की बात ये है कि राहुल गांधी ना सही कोई और कांग्रेस का दिग्गज भी रैली में नज़र नहीं आया, ना ही खड़गे ना ही सोनिया ना ही प्रियंका। जिसके बाद से ही लोग पूछ रहे हैं कि मतदान 5 को है और नतीजे 8 को…ये हाल तो तब है कांग्रेस का। ऐसे कैसे कांग्रेस जीतेगी ? आप सोचिये पिछले दो चुनावों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली इसके बावजूद उसका ये लचर रवैया है। कांग्रेस का कोई दिग्गज दिल्ली चुनावों को सीरियसली लेता हुआ नज़र नहीं आ रहा।
राहुल ही नहीं, पूरी कांग्रेस बीमार है !
कांग्रेस की इस हरकत ने बीजेपी को भी मौक़ा दे दिया ख़ुद राहुल को घेरने का। तभी तो दिल्ली की करावलनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल ही नहीं पूरी कांग्रेस बीमार है। बीजेपी ने तो इस मौक़े को भुना लिया लेकिन दिल्ली की जनता भी दबी ज़ुबान में पूछ रही है कि ना ही किसी रैली में राहुल नज़र आ रहे ना ही गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से उनकी कोई तस्वीर आई ? वो देश में हैं भी या फिर विदेश निकल गये हैं, हालाँकि राहुल के विदेश जाने की कोई ख़बर नहीं है, ना ही कही से कोई पुष्टि होती है लेकिन अकसर चुनावों से पहले और चुनावों के बाद उन्हें ऐसा करते हुए देखा गया है इसीलिए लोग अब राहुल के मजे ले रहे हैं। बहरहाल राहुल के इस तरह से नदारद रहने के बाद अब असली परेशानी कांग्रेस के उन टॉप लीडर्स के सामने हैं जिनको इन चुनावों में मैदान में उतारा गया है?