महाराष्ट्र चुनाव की करारी हार पर बौखलाए संजय राउत ने पूर्व CJI पर लगाया चुनाव हारने का आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से बौखलाए शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के सांसद संजय राउत ने पूर्व CJI डी. वाई चंद्रचूड़ पर चुनाव में मिली हार का बड़ा आरोप लगाया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे में महाविकास अघाड़ी को करारी हार मिली है। कांग्रेस,शिवसेना (उद्घव), एनसीपी (शरद) गुट को करारी हार मिली है। महाराष्ट्र की सत्ता में वापसी का सपना देख रही इस दल को सिर्फ 46 सीटें मिली। बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) एनसीपी (अजित) ने 230 सीटों पर प्रचंड जीत के साथ फिर से अपनी सरकार बनाने जा रही है। चुनाव के नतीजों से बौखलाए शिवसेना (उद्धव) गुट के नेता संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है और महाराष्ट्र में मिली करारी हार का जिम्मेदार पूर्व CJI डी. वाई चंद्रचूण को ठहराया है।
चुनाव का पुनर्मूल्यांकन और फिर से बैलेट पेपर से हो चुनाव- संजय राउत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे से नाखुश नजर आ रहे। शिवसेना (उद्धव) गुट के सांसद संजय राउत ने पूर्व CJI पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि "चुनाव प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन होना चाहिए और चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए"। इस चुनाव में EVM एक बड़ा मुद्दा था। इस नतीजे को रहने दीजिए। फिर से चुनाव कराइए। फिर ऐसा नतीजा लाकर दिखाइए। महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ इसके लिए CJI जिम्मेदार है। हालांकि उन्होंने इस आरोप को CJI के ऊपर मढ़ते हुए पूरी विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने महायुति पर सीटों की चोरी का भी आरोप लगाया।
महाविकास अघाड़ी के कई नेता हार के बाद बौखलाए
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाविकास अघाड़ी के अंदर अपनी ही पार्टी की रणनीति,चुनाव प्रक्रिया और कई अहम कमजोरियों का खुलासा करते हुए नेताओं ने हार के कई कारण बताए हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाया है। वहीं कई नेताओं ने अपनी हार और एनडीए की प्रचंड जीत पर ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए हेरफेर का आरोप लगाया है।
हार पर क्या बोले आदित्य ठाकरे?
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "यह न्याय स्पष्ट नहीं है कि चुनाव आयोग के जनादेश का फैसला है या ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है। आदित्य ने चुनाव आयोग पर एनडीए के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर गौर करने की बात कही है।
कैसा रहा महाराष्ट्र चुनाव का नतीजा?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुल 288 सीटों में से महायुति दल बीजेपी 132, शिवसेना (शिंदे) 57, एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं महाविकास अघाड़ी दल में शामिल कांग्रेस 16, एनसीपी (शरद पवार) 10, सपा 2, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) 20 सीटों पर जीत दर्ज की है। बाकी अन्य निर्दलीय दलों को 10 सीटें मिली हैं।