फडणवीस ने उद्धव को दिया था न्योता, हारे उद्धव ने ये क्या कह दिया ?
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ले ली है, उसके बाद आज तक को दिए इंटरव्यू में जब फडणवीस से पूछा गया कि आपकी उद्धव - शरद से एक दम लड़ाई है तो उन्होंने कहा बिलकुल नहीं उद्धव -शरद जी दोनों को मैंने फ़ोन किया था शपथ में आने को पर शरद जी दिल्ली में थे और उद्धव जी ने मुझे बधाई दी