Advertisement

Jharkhand Chunav के बीच Ghulam Ahmad Mir का बड़ा दावा, कहा- हम एक मजबूत सरकार बनाएंगे

ANI से बातचीत के दौरान झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, ''जिसे जो भी दावा करना है करें, लेकिन झारखंड में पहले चरण के मतदान ने दिखा दिया है कि लोगों ने गठबंधन सरकार द्वारा दिए गए कार्यक्रमों का जवाब दिया है। इसके सथ ही उन्होंने झारकंड में महागठबंधन की सराकर की वापसी का दावा भी किया है।
Jharkhand Chunav के बीच Ghulam Ahmad Mir का बड़ा दावा, कहा- हम एक मजबूत सरकार बनाएंगे

Jharkhand Assembly Election 2024: 'हमारा गठबंधन पिछली बार से ज्यादा मजबूत होकर उभरेगा और हम एक मजबूत सरकार बनाएंगे और 5 साल तक यह सरकार लोगों के लिए मजबूती से काम करेगी।' ये दावा है झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का। दरअसल झारखंड में पहले चरण के चुनाव संपन्न हो चुके है और अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव में अपनी ताकत झोंक चुकी है। बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बड़ा दावा किया है। 


गुलाम अहमद मीर ने क्या कहा


ANI से बातचीत के दौरान झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, ''जिसे जो भी दावा करना है करें, लेकिन झारखंड में पहले चरण के मतदान ने दिखा दिया है कि लोगों ने गठबंधन सरकार द्वारा दिए गए कार्यक्रमों का जवाब दिया है। पहले चरण में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इसका सीधा मतलब है कि इस सरकार ने महिलाओं के लिए जो कार्यक्रम दिए हैं, उनका असर हुआ है... हमारा गठबंधन पिछली बार से ज्यादा मजबूत होकर उभरेगा और हम एक मजबूत सरकार बनाएंगे और 5 साल तक यह सरकार लोगों के लिए मजबूती से काम करेगी।''


घुसपैठियों पर दिया विवादित बयान

उससे पहले गुलाम अहमद मीर ने झारखंड में घुसपैठियों को लेकर भी बड़ा विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था 'अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो प्रदेश के आम लोगों के साथ घुसपैठियों को भी मुफ्त में सिलेंडर देंगे।' जिसपर BJP ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस का हाथ घुसपैठियों के साथ है। 


बता दें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव हो रहें है। पहले फेज की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को है। रिजल्ट 23 नवंबर को आने वाले है। देखना दिलचस्प होगा कि इसबार झारखंड में किसकी जीत होती है और कौन सी गठबंधन अपनी सरकार बनाती है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement