झारखंड चुनाव के दौरान हिमंता बिस्वा सरमा का चौकानें वाला सवाल, एक परिवार 20 बच्चे पैदा कर रहा?
हिमांता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "मै घुसपैठियों के परिवार में आग लगने आता हूं।" हिमांता का यह बयान तब सामने आया है जब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा जमकर बयान बाजी की जा रही है। कुछ नेताओं के ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जो राज्य में सियासी सरगर्मी को बढ़ा रहे है। ऐसा ही ताजा बयान सोमवार को सामने आया है। जब चुनावी जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमांता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "मै घुसपैठियों के परिवार में आग लगने आता हूं।" हिमांता का यह बयान तब सामने आया है जब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं।
दरअसल, हिमांता बिस्वा सरमा को झारखंड चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी आलाकमान की तरफ से दी गई इस अहम जिम्मेदारी को निभाने के लिए हिमांता लगातार झारखंड में बने हुए हैं और अलग-अलग विधानसभा सीटों पर जाकर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार,जनसभाएं और रैलियां कर रहे है। इसी कड़ी में झारखंड के संथाल में प्रचार करने पहुंचे हिमांता बिस्वा सरमा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए घुसपैठ और मुस्लिमों की बढ़ती आबादी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि "मैं घुसपैठियों के खिलाफ आग लगाता हूं।" उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के परिवार में आग लगेगी और झारखंड शांत भूमि बनेगा। झारखंड के संथाल परगना में हिंदुओं के कम हो रही आबादी का जिक्र करते हुए हेमंत ने कहा कि "आदिवासी संख्या कम हो रही है, मुसलमान की संख्या बढ़ रही है। हर मुसलमान घुसपैठिया नहीं है लेकिन हर 5 साल में मुसलमान की आबादी कैसे बढ़ रही है। क्या एक परिवार में 20 बच्चा जन्म ले रहा है अगर नहीं कर रहा है तो इसका मतलब बाहर से लोग आ रहे हैं। अगर राज्य में भाजपा की सरकार आएगी तो घुसपैठियों को कानून के जरिए झारखंड से भगा दिया जाएगा। "
हमें झारखण्ड से घुसपैठियों को हर हाल में बाहर भगाना है।@BJP4Jharkhand pic.twitter.com/QNBm1BYifD
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 28, 2024
सत्ताधारी दल पर हिमांता का आरोप
झारखंड चुनाव के प्रभारी हेमंत विश्वास शर्मा ने झारखंड सरकार के एक अंदरूनी पत्र सामने आने का जिक्र करते हुए कहा इस पत्र के जरिए पता चला कि घुसपैठियों की मदरसे में ट्रेनिंग होती है और उनका आधार कार्ड बनवा दिया जाता है। इस चुनाव के बाद जैसे ही राज्य में भाजपा की सरकार आएगी। संथाल परगना में NRC भी लागू होगा और घुसपैठिए को बाहर भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे हनुमान जी ने लंका में आग लगाई थी ठीक वैसे ही घुसपैठियों के घर में भी आग लगाना है और झारखंड को घुसपतियों से मुक्त करना है।
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा के 81 सीटों पर चुनाव आयोग द्वारा दो चरण में मतदान कराए जाने का फैसला लिया गयाथा। आयोग के मुताबिक पहले चरण 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा जबकि नतीजा 23 नवंबर को घोषित किया जाएंगे।