Advertisement

'मैं सीएम पद के रेस में नहीं', वोटिंग से ठीक पहले ये क्या कह गए CM Shinde?

आजतक से बातचीत के दौरान सीएम शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं सीएम पद के रेस में नहीं हूं'। इसके साथ ही उन्होंने अजित पवार को लेकर कहा कि वह महायुति गठबंधन में वो कमजोर कड़ी साबित नहीं होंगे। इसके अलावा उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा।
'मैं सीएम पद के रेस में नहीं', वोटिंग से ठीक पहले ये क्या कह गए CM Shinde?

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इससे ठीक पहले सीएम शिंदे ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा है कि 'मैं सीएम पद के रेस में नहीं हूं' ये बड़ा बयान उन्होंने आजतक से बातचीत के दौरान दिया है। उन्होनें ये भी दावा किया है कि सीएम महायुति से ही होगा। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति 'फूट डालो राज करो' की है। उन्होंने ये भी पूछा कि राहुल गांधी, बालासाहेब को हिंदू हृदय सम्राट कब कहेंगे?

अजित पवार को लेकर बयान

सीएम एकनाथ शिंदे ने अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह महायुति गठबंधन में वो कमजोर कड़ी साबित नहीं होंगे। 

राहुल गांधी को शिंदे का चैलेंज 

सीएम शिंदे ने कहा कि कांग्रेस की नीति 'फूट डालो राज करो' की है। उन्होंने ये भी पूछा कि राहुल गांधी, बालासाहेब को हिंदू हृदय सम्राट कब कहेंगे? उन्होंने खुद को बाला साहब ठाकरे का सिपाही बताया। जानकारी दे दे कि पीएम मोदी ने भी अपने जनसभा समें राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए कहा था कि राहुल गांधी बाला साहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कह कर दिखाए। 

उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

आजतक से बातचीत के दौरान सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'अगर बाला साहेब होते तो उद्धव ठाकरे को कहते कि जंगल में जाकर wildlife photography करो। उद्धव टाकने वे बाला साहेह के विचारों को छोड़ दिया है। शिवसेना का धनुष बान कांग्रेस के गले में बांध दिया है। जिस कांग्रेस को बाला साहेब ने बदनाम किया, उनके साथ ही जाकर मिल गए'

Advertisement

Related articles

Advertisement