Advertisement

झारखंड के बीजेपी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के बीच किया चौंकाने वाला दावा

झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि राज्य में कितनी विधानसभा सीटों पर कमल खिलेगा।
झारखंड के बीजेपी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के बीच किया चौंकाने वाला दावा
झारखंड विधानसभा चुनाव का आग़ाज़ हो चुका है। पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी पार्टी की नज़र दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव पर है। दूसरे चरण में राज्य की 38 विधानसभा सीट पर मतदान होंगे। इसके लिए सभी पार्टी के दिग्गज नेता पूरे दमख़म के साथ प्रचार अभियान में लगे हुए है। इस दौरान जनसभा और रोड शो भी चुनावी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। इन जनसभाओं में जहा एक तरफ़ नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग देखने को मिल रही है तो वही कई नेता चुनावी नतीजों को लेकर बड़े-बड़े दावे भी करते नज़र आ रही है। इसी कड़ी में झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि राज्य में कितनी विधानसभा सीटों पर कमल खिलेगा। 


शिवराज सिंह का चुनावी नतीजों को लेकर बड़ा दावा

दरअसल, चुनाव प्रचार के सिलसिले में शिवराज सिंघ चौहान इन दिनों पूरी तरह से झारखंड में डेरा डाले हुए है। उनके कंधे पर बीजेपी को राज्य में अधिक से अधिक सीट जितवाने की अहम ज़िम्मेदारी भी है। इसी सिलसिले में एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की झारखंड के पहले चरण में जिन 43 सीटों पर चुनाव सम्पन्न उन्मे से दो-तिहाई सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत होगी। उन्होंने पहले चरण में 28 से 29 सीट जितने का दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि  "झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हुए हैं, मैं झारखंड का प्रभारी हूं और यह कहूंगा कि पहले चरण में बीजेपी झारखंड की दो तिहाई सीटें जीतने वाली है। पहले फेज में बीजेपी नीत एनडीए वहां जीत रही है और परिवर्तन की लहर चल रही है, हमारी सरकार बन रही है।"


महाराष्ट्र को लेकर भी किया बड़ा दावा 

झारखंड के अलावा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भी शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दावा किया है उन्होंने कहा कि "महाराष्ट्र में महायुति की सरकार ने जनता की तक़दीर बदलने का काम किया है। गरीब-नौजवान हो या लाडली बहनें हों, सभी का विकास अद्भुत और अभूतपूर्व है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र की जनता राज्य के चहमुखी विकास के लिए महायुति की सरकार बनाएगी।"


ग़ौरतलब है कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों की विधानसभा की ख़ाली सीटों और केरल के वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव का एलान किया था। जिसके मुताबिक़ ख़ासतौर पर झारखंड में दो चरण में मतदान होने थे। पहला चरण 13 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवम्बर को होना है जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को कारवाई जाएगी। 
Advertisement

Related articles

Advertisement