जंगपुरा विधानसभा पहुंचे केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के नाम पर कर दिया बड़ा एलान
जंगपुरा विधानसभा की जहां आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार पार्टी के दिग्गज और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बनाया है। सिसोदिया के प्रचार में जंगपुरा पहुंचे पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने बड़ा एलान कर दिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इस चुनाव में त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि इस बार सत्तारूढ़ आप को बीजेपी से कड़ी चुनौती मिलती दिख रही है वही कांग्रेस भी पूरी मज़बूती के साथ चुनाव रण में कूदी है। इस बार दिल्ली की कई विधानसभा सीट ऐसी है जो काफ़ी दिलचस्प बनी हुई है। उसी में से एक सेट है जंगपुरा विधानसभा की जहां आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार पार्टी के दिग्गज और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बनाया है। सिसोदिया के प्रचार में जंगपुरा पहुंचे पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आप सत्ता में वापस आई तो सिसोदिया एक बार फिर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बनेंगे। खास बात यह रही कि केजरीवाल और सिसोदिया दोनों ने माना कि इस बार आप की सीटें कम हो सकती हैं।
जंगपुरा के हर आदमी के हाथ में उपमुख्यमंत्री की ताकत होगी!
— Manish Sisodia (@msisodia) January 26, 2025
सरकारी दफ्तरों में जंगपुरा के लोगों का काम सिर्फ एक फोन पर पूरा हो जाएगा।
जंगपुरा की जनता केवल विधायक चुनने के लिए नहीं,बल्कि खुद को उपमुख्यमंत्री जैसी ताकत देने के लिए वोट करेगी।#MS4Jangpura #PhirLayengeKejriwal pic.twitter.com/yhpzd2YLMe
आपका विधायक डिप्टी सीएम होगा
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि आज पूरी दिल्ली में यह चर्चा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनने जा रही है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि हो सकता है कि कुछ सीटों में "थोड़ा ऊपर-नीचे" हो, लेकिन यह तय है कि आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी। उन्होंने मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान करते हुए कहा, "मनीष सिसोदिया, जो आगामी सरकार में डिप्टी सीएम बनने वाले हैं, आपकी विधानसभा के विधायक होंगे। जब डिप्टी सीएम आपकी विधानसभा से होगा, तो हर अधिकारी आपके फोन पर काम करने के लिए मजबूर होगा। कोई अधिकारी यह हिम्मत नहीं करेगा कि आपके फोन का जवाब न दे।"उन्होंने इस सीट से विपक्षी उम्मीदवार पर "गुंडागर्दी" और दूसरों की "प्रॉपर्टी पर कब्जा" करने का आरोप लगाया।
बीजेपी भी मान रही आप की बन रही सरकार
मनीष सिसोदिया ने कहा, "इस चुनाव में हमारी सरकार बन रही है, यह बात बीजेपी के कार्यकर्ता भी कहते हैं। वे कहते हैं कि सरकार आम आदमी पार्टी की बनेगी पर सीटें कम हो जाएंगी। मैं कहता हूं कि सरकार तो बन रही है। पूरी दिल्ली मिलकर अरविंद केजरीवाल की सरकार बना रही है।"केजरीवाल ने दावा किया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं, वहां की हालत बहुत खराब हो गई है। उन्होंने कहा, "पिछली बार दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें दी थीं, और आठ सीटें बीजेपी ने जीत ली थीं। आप देख सकते हैं कि उन विधानसभाओं का क्या हाल है, जैसे - गांधीनगर, विश्वास नगर, रोहिणी, करावल नगर। सड़कों पर गंदगी फैली है, सीवर का पानी बह रहा है, हर जगह गंदगी ही गंदगी है। इन आठ सीटों पर जो विधायक थे, उन्होंने पांच साल तक सिर्फ मेरे खिलाफ लड़ाई की, कोई काम नहीं किया।" उन्होंने कहा, "मैंने बार-बार बीजेपी वालों से कहा, राजनीति छोड़ो, जनता के लिए काम करो। मैंने कहा, मोहल्ला क्लिनिक बनवा देता हूं, लेकिन उन्होंने नहीं बनने दिए। मैंने कहा, सीसीटीवी कैमरे लगवा देता हूं, लेकिन नहीं लगने दिए। मैंने कहा, सड़कें बनवा देता हूं, पर वह भी नहीं बनने दीं। मैंने कहा, सफाई करवा देता हूं, लेकिन उन्होंने वह भी नहीं किया। मैंने कहा, पानी की समस्या हल कर देता हूं, लेकिन उन्होंने वह भी नहीं किया।"
ग़ौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं। इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं।दिल्ली में प्रमुख रूप से भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है। हालांकि, इन सब के बीच सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।