Advertisement

दिल्ली चुनाव के लिए केजरीवाल ने जारी किया 'AAP' का मैनिफेस्टो, दिल्लीवासियों को दी 15 गारंटी

म आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है। इसके अंतर्गत केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए 15 गारंटी का एलान किया है।
दिल्ली चुनाव के लिए केजरीवाल ने जारी किया 'AAP' का मैनिफेस्टो, दिल्लीवासियों को दी 15 गारंटी
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। वोटिंग की तारीख़ नजदीक आते ही सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से लेकर अन्य सियासी दलों ने जनता को अपने पाले में लाने के लिए सारे हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए है। इस चुनाव में आप का सीधा मुक़ाबला बीजेपी से माना जा रहा है। वही कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी मज़बूत दावेदारी का दावा कर रही है। इस बीच अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है। इसके अंतर्गत केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए 15 गारंटी का एलान किया है। केजरीवाल जब घोषणापत्र जारी कर रहे थे तब उनके साथ मंच पर कम आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहें। 


घोषणापत्र जारी करते हुए आप संयोजक ने बीजेपी पर भी हमला बोला है, उन्होंने बीजेपी को 15 लाख वाले चुनावी वादे को लेकर तंज कसा। केजरीवाल ने आरोप लगाया की बीजेपी ने गारंटी शब्द को बर्बाद करके रख दिया है। आइए जानते है आप संयोजक ने दिल्लीवासियों के लिए कौन साई 15 गारंटीयों का एलान किया है। 

1. रोजगार की गारंटी :  दिल्ली के पढ़े लिखे युवा बेरोज़गारों के लिए आप ने रोज़गार देने का एल प्लान तैयार किया है। 

2. महिला सम्मान योजना: इस योजना के अंतर्गत दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपए सीधे खाते में देने का फ़ैसला जो सरकार बनते हाई पहला फ़ैसला होगा। 

3. संजीवनी योजना: इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर के बुर्जुगों के इलाज की व्यवस्था और सारा ख़र्च दिल्ली सरकार का होगा। 

4. 24 घंटे पानी: घोषणापत्र में दिल्ली के हर घर को 24 घंटे साफ़ पानी देने का इंतज़ाम। इसे नए कार्यकाल में पूरा करना प्राथमिकता पर रहेगा। 

5. वाटर बिल:  घोषणापत्र का एलान करते हुए आप संयोजक ने कहा कि जब मैं जेल गया तो पानी के हजारों का बिल आया, इसलिए जिसके बिल ग़लत है वो न भरेम सरकार बनाते ही इसे माफ़ किया जाएगा।  

6. सड़क:  केजरीवाल  ने कहा कि सरकार बनते ही दिल्ली की सड़कों को  यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनना हमारी ज़िम्मेदारी है इसके लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाएंगे। 

7. साफ यमुना: ये पिछले चुनाव में भी गारंटी दी थी, लेकिन मानता हूं कि ये काम पिछले पांच सालों में नहीं कर पाया। इसको लेकर केजरीवाल ने कहा मेरे जेल जाने के चलते यह काम अधूरा है जिसे पूरा करना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। 

8. डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना:  संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बाबा बीआर अंबेडकर को लेकर छिड़ी बहस के बाद आप ने अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का एलान किया था। इसे पार्टी ने अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया है। 

9. स्टूडेंट्स: दिल्ली के छात्रों के लिए फ़्री बस की की यात्रा के साथ-साथ मेट्रो में 50 प्रतिशत की छूट 

10.  पुजारी और ग्रंथी योजना: मंदिर और गुरुद्वारे के ग्रंथियों के लिए हर महीने सैलरी 

11. किरायेदारों को भी मिलेगा फ्री सुविधा का लाभ: दिल्ली के मकान मालिकों के तर्ज पर किराएदरों के बिजली और पानी के बिल माफ होंगे।  

12. सीवर: सरकार बनने के 15 दिनों के दिल्ली में सीवर की बड़ी समस्या का समाधान करेंगे। 

13. राशन कार्ड: दिल्ली में रहने वाले निम्न स्तर आय वालों के लिए राशन कार्ड खोलने की व्यवस्था। 

14. बेटी की शादी में दिल्ली सरकार 1 लाख रुपए की मदद:  दिल्ली के रहने वाले ऑटो और टैक्सी व ई रिक्शा चालकों की बेटी की शादी में दिल्ली सरकार 1 लाख रुपए की मदद करेगी। इसके साथ ही बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा भी सरकार देगी। 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेस देंगे।

15. कानून व्यवस्था: दिल्ली में बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के लिए जितनी RWAs हैं, उन्हें हमारी पार्टी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स मुहैया कराएगी।


ग़ौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं। इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं।
Advertisement

Related articles

Advertisement