चुनाव से पहले शुरू हो जाएगी केजरीवाल की 'मुफ्त' की रेवड़ियां, दिल्ली में चलने जा रही 'रेवड़ी पर चर्चा'
बीते विधानसभा चुनाव की तरह एक बार फिर से आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को मुफ्त की रेवड़िया बांटने की तैयारी कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नया अभियान शुरू करने की बात कही है। विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने का वक्त बाकी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों में आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हो चुका है। इस बीच अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से अपने एक खास कैंपेन की वजह से चर्चा में है।
अरविंद केजरीवाल शुरू करने जा रहे "रेवड़ी पर चर्चा" अभियान
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी दिल्ली में "रेवड़ी पर चर्चा" अभियान शुरू करने जा रहे हैं। इस अभियान के आधार पर आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली की जनता के साथ "रेवड़ी पर चर्चा" करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने मुफ्त रेवड़ियों पर करारा हमला किया है। लेकिन केजरीवाल को इस बात का आभास हो चुका है कि हर चुनाव में प्रचंड जीत में मुफ्त की रेवड़िया सबसे बड़ी भूमिका निभा रही है। केजरीवाल इसे अपना मुख्य चुनावी हथियार बना चुके हैं। वह हर एक जनसभा में कहते हैं कि प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली,मुफ्त पानी,मुफ्त शिक्षा,मुफ्त इलाज, मुफ्त बस यात्रा जैसी 6 बड़ी सुविधाएं दे रहे हैं।
बीजेपी को जीता दिया तो मुफ्त की योजना बंद हो जाएंगी
अरविंद केजरीवाल ने हाल के दिनों में प्रदेश की जनता से यह कहा था कि "भारतीय जनता पार्टी को जीता दिया। तो मुफ्त की योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा। कैंपेन के तहत आम आदमी पार्टी अपनी मुफ्त की योजनाओं को प्रमोट करेगी। इसके साथ यह योजना कभी बंद ना हो इसको लेकर वह बीजेपी के खिलाफ जनता को आगाह करेगी कि वह आम आदमी पार्टी की सरकार को फिर से बनाएं और बीजेपी के आने से यह सभी मुफ्त की योजनाएं बंद हो जाएंगी।
भाजपा ने केजरीवाल की मुफ्त योजनाओं पर कही थी बड़ी बात
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता से कहा था कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है। तो केजरीवाल की किसी भी मुफ्त योजना को बंद नहीं किया जाएगा। बल्कि कई और अन्य योजनाएं भी इसमें शामिल की जाएंगी।
भाजपा और आम आदमी पार्टी में लड़ाई हुई तेज
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी और भाजपा में भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ भाजपा आम आदमी पार्टी के कथित शराब घोटाले,मुख्यमंत्री आवास पर खर्च,यमुना नदी की गंदगी,खराब सड़कें गंदे पानी की सप्लाई, कई नेताओं का भ्रष्टाचार में पकड़े जाना जैसे कई मुद्दों को उजागर कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल अपनी मुफ्त की स्कीमों पर ध्यान दे रहे हैं। दरअसल, आप आदमी पार्टी के नेता भी यह जान चुके हैं कि मुफ्त बिजली,पानी,शिक्षा,इलाज और कई अन्य स्कीमों के जरिए वह बीते एक दशकों से दिल्ली की सत्ता में कायम है।
फरवरी में होने हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव
बता दें कि आम आदमी पार्टी का कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है। जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। उम्मीद है कि फरवरी के अंत तक दिल्ली में चुनाव हो जाएंगे। बीते 10 सालों से दिल्ली की सत्ता आम आदमी पार्टी के हाथों में है। केजरीवाल ने पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। जिनमें कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।