Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में MVA और महायुति के बागियों ने बढ़ाई टेंशन, रूठे नेताओं को मनाने में जुटी पार्टियां
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई बागी नेताओं ने महाविकास अघाड़ी और महायुति की टेंशन बढ़ा दी है। टिकट बंटवारे के दौरान नाराजगी की वजह से कई नेताओं ने इस वक्त महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। एक तरफ कई नाराज नेताओं को मनाने की तैयारी चल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बिना मनाए ही अपनी नैया पार लगाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। लेकिन नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर है। ऐसे में दोनों तरफ से अपने रूठे हुए नेताओं को मनाने की प्रक्रिया और नामांकन वापस लेने की पूरी पुरजोर कोशिश की जा रही है। रूठे नेताओं को मनाने के लिए कई दिग्गज नेता भी लगे हुए हैं। इनमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल है। दोनों गठबंधन पार्टियों से कुल 50 से ज्यादा बागी नेता है। इनमें महायुति से सबसे ज्यादा 36 बागी नेताओं ने पर्चे दाखिल किए हैं।
बीजेपी के 10 और एकनाथ शिंदे गुट के 9 बागी नेताओं ने किया नामांकन
बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के 9 बागी नेताओं ने उन सीटों पर अपना नामांकन दाखिल किया है। जहां से बीजेपी ने पहले से ही उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें नवी मुंबई की एरोली,मुंबई की अंधेरी ईस्ट,जलगांव की पेचोरा और ठाणे की बेलापुर विधानसभा सीट शामिल है। वहीं बीजेपी के 10 बागी नेताओं ने उन सीटों से अपना नामांकन दाखिल किया है। जहां पहले से ही शिवसेना शिंदे गुट ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इनमें अलीबाग, रायगढ़ की करजत,बुल्ढाणा,मुंबई उपनगर की बोरीवली और जालना और 3 अन्य सीटें शामिल हैं। महायुति के कुल 36 बागी नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है।
महाविकास अघाड़ी के 14 बागी नेताओं ने किया नामांकन
महायुति की तरह ही महाविकास अघाड़ी में भी हालात कुछ ठीक नहीं है। कुल 14 बागी नेताओं ने नामांकन किया है। इनमें कांग्रेस के 10 और कांग्रेस के खिलाफ 4 उम्मीदवारों ने अपने सहयोगी दलों के खिलाफ नामांकन किया है। इनमें ठाणे की कोपरी पचपखड़ी, मुंबई की बायकुला और नागपुर जिले की रामटेक सीट से शामिल है। वही उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बागियों ने मुंबई उपनगर की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर नामांकन दाखिल किया है। कई और अन्य सीटों पर भी ऐसी खबर है कि शरद पवार गुट के नेताओं ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना प्रत्याशियों के सामने अपना नामांकन दाखिल किया है।
बागी नेताओं को मनाने में छूट रहे पसीने
महाविकास अघाड़ी और महायुति के कई बड़े नेताओं को इन बागियों को मनाने की जिम्मेदारी मिली है। क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बागी उम्मीदवार दोनों का खेल बिगाड़ सकते हैं। यही वजह है कि नामांकन की आखिरी तारीख 4 नवंबर से पहले इन्हें मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बागी नेताओं पर क्या कहा
मुंबई में बागी नेताओं के साथ बीजेपी इकाई की बैठक के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि " वे हमारे लोग हैं और उनसे बात करना और उन्हें मनाना हमारी जिम्मेदारी है। कई बार टिकट वितरण पर नाराजगी होती है। लेकिन हम उन सभी को अपनी पार्टी के लिए काम करने को लेकर मनाने को लेकर आश्वस्त है।
20 को मतदान और 23 को आएंगे नतीजे
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने हैं। इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। बागी नेताओं के नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कितने रूठे हुए नेता अपना नामांकन वापस लेते हैं या फिर कौन अपना बगावत जारी रखता है।