Maharashtra Election : अजित पवार को लगा बड़ा झटका ! मुंबई NCP अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा ! महायुति में बगावत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजीत पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि टिकट न मिलने नाराज अजीत पवार के मुंबई इकाई के अध्यक्ष समीर भुजबल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपते हुए नंदगांव विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा भरा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बहुत बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले महायुति में बगावत देखने को मिली है। इस बगावत की बड़ी वजह सामने आई है। जिसमें टिकट न मिलने से नाराजगी बताया जा रहा है। बता दें कि छगन भुजबल के भतीजे और अजीत पवार की मुंबई इकाई के अध्यक्ष समीर भुजबल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही नांदगाव विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भरा है।
महायुति में सीट शेयरिंग पहले से एकनाथ शिंदे के पास
दरअसल महायुति में सीट शेयरिंग के मद्देनजर नंदगांव विधानसभा सीट पहले से ही एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास है। एकनाथ शिंदे ने पहले ही वहां के मौजूदा विधायक सुहास कांडे का टिकट फाइनल कर दिया है। समीर भुजबल इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने पार्टी से टिकट की भी मांग की थी। एनसीपी के कई कार्यकर्ता भी समीर के लिए इस सीट की मांग कर रहे थे। लेकिन इन सब की बात भी उन्हें टिकट नहीं मिला। एनसीपी कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा था कि चुनाव में नंदगांव सीट पर वह सुहास कांडे को समर्थन नहीं देंगे। जिस वक्त टिकट बंटवारा हो रहा था। उसी दौरान सीट शेयरिंग फार्मूले के तहत यह सीट एकनाथ शिंदे के पास चली गई।
अपने पद से इस्तीफा के दौरान क्या कहा समीर भुजबल ने
समीर भुजबल ने पार्टी पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा " लगभग 1 साल पहले आप सभी ने मुझ पर विश्वास जताया। मुझे मुंबई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस जिम्मेदारी को निभाते हुए हम प्रतिकूल स्थिति में हैं। संगठन,जिलाध्यक्ष और बूथ संगठन को भी मजबूती से खड़ा किया। लेकिन नांदगाव विधानसभा में स्थिति बेहद खराब है। इस क्रम में नागरिकों पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। नंदगांव की जनता की मांग पर मैं चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मैं NCP मुंबई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं"।
मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर भी चल रहा महायुति में रार
बता दें कि मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर भी एनसीपी (शिंदे) और बीजेपी में खींचतान चल रही है। दरअसल एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी यहां से चुनाव लड़े। लेकिन बीजेपी भी यही से चुनाव लड़ना चाहती है। बीजेपी ने कहा है कि प्रदीप शर्मा मनसुख और एंटीलिया केस के आरोपी हैं। ऐसे में इनको उम्मीदवार बनाना पार्टी के लिए नुकसानदायक होगा। यहां भाजपा का उम्मीदवार शानदार लड़ाई लड़ेगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 20 नवंबर को मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। यहां 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। यहां लड़ाई महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच में है। सत्ता में मौजूद महायुति में बीजेपी,एकनाथ शिंदे की (शिवसेना) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली (एनसीपी) है।
वही महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस,उद्धव बाल ठाकरे की (शिवसेना) और एनसीपी की शरद पवार साथ हैं।