बैग चेक करने को लेकर चुनाव आयोग के अफसर पर फूटा उद्धव ठाकरे का गुस्सा!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उद्धव चुनाव आयोग के अधिकारी से बहस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल,उद्धव अधिकारी द्वारा बैग चेक करने को लेकर भड़क उठते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि अपनी जीत की जद्दोजहद में लगे कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं का गुस्सा किसी अधिकारी या आम जनता पर फूट रहा है। चुनाव आयोग के द्वारा चल रही जांच पड़ताल से भी नेताओं को दिक्कत हो रही है। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का गुस्सा चुनाव आयोग के एक अधिकारी पर फूट पड़ा है। उद्धव ठाकरे बैग चेक करने को लेकर इतने भड़क गए कि अधिकारियों से बहस करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर डाला। उन्होंने अधिकारी से नाम और पता भी पूछा।
अधिकारियों द्वारा बैग चेक करने को लेकर भड़के उद्धव ठाकरे
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का चुनाव आयोग के अधिकारी के साथ बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर की जांच की थी। अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की भी जांच की मांग की। जिसके बाद उद्धव भड़क उठते हैं। उन्होंने अधिकारियों से बहस करते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उद्धव ने भड़कते हुए अधिकारी से कहा "क्या उन्होंने अजित पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बैग की तलाशी ली ? क्या महाराष्ट्र में अमित शाह और पीएम मोदी की रैलियों के दौरान उनके बैग चेक किए ? ऐसे कई सवाल उद्धव ने अधिकारियों से किए।
उद्धव और चुनाव आयोग के अधिकारियों के बीच क्या बहस हुई ?
उदय ठाकरे ने सबसे पहले पूछताछ कर रहे अधिकारी से नाम और पता पूछा। जवाब देते हुए अधिकारी ने कहा - अमरावती। फिर उन्होंने कहा - अभी तक किस-किस के बैग चेक किए। मेरा बैग चेक करो ठीक है। कौन-कौन से राजनेता के बैग चेक किए ? अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा - नहीं सर, 4 महीने में आप पहले हैं। उद्धव ने कहा- 4 महीने में किसी की चेकिंग नहीं की। मैं पहला ग्राहक मिला। मैं कुछ नहीं बोलूंगा। लेकिन क्या आप शिंदे,अजित,फडणवीस के बैग चेक किए। क्या मोदी और अमित शाह के बैग चेक किए ? उद्धव का जवाब देते हुए अधिकारी ने कहा- अभी तक आए नहीं। उद्धव ने कहा आते तो चेक करते ? मुझे वीडियो आना चाहिए। ठीक है। मेरा बैग चेक करो। मैं वीडियो रिलीज करता हूं। जो खोलना है खोलो। चेक करो,बाद में मैं आपको खोलता हूं। गारमेंट देख लो। आप इंसान हो। मुझे अमित शाह और मोदी के बैग चेक करते वक्त का एक तुम्हारी वीडियो भेजना। मेरा नाम उद्धव ठाकरे है। बताओ ना तुम्हारा नाम क्या है ? कहां रहते हो ? मध्य प्रदेश गुजरात के नहीं हो ना ? चलो महाराष्ट्र में चेक करने के लिए भी बाहर के लोग हैं। चलो धन्यवाद। ठाकरे ने वीडियो बनाते हुए चुनाव आयोग से कहा कि वह सत्ता पक्ष के नेताओं की भी जांच करें और वीडियो बनाएं। तलाशी का वीडियो शूट करने के बाद उसे साझा करें।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा "चोर की दाढ़ी में तिनका"
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर उद्धव ठाकरे के मजे लेते हुए कहा कि "सुरक्षा कर्मचारी तो अपना काम करते हैं। वह हमारे बैग भी खोलते हैं। अगर बैग में कुछ नहीं है। तो डर क्यों ? यह तो वही बात हुई न जैसे "चोर की दाढ़ी में तिनका"
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी।