Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 14 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, एक सीट पर बदला प्रत्याशी

महाराष्ट्र चुनाव : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में 14 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने अंधेरी वेस्ट से अपने उम्मीदवार को बदला भी है।
महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 14 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, एक सीट पर बदला प्रत्याशी
महाराष्ट्र चुनाव : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में 14 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने अंधेरी वेस्ट से अपने उम्मीदवार को बदला भी है। इस सीट से पहले सचिन सावंत को टिकट दिया गया था ,अब उनका टिकट काटकर पार्टी ने अशोक जाधव को चुनावी मैदान में उतारा है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीत हासिल करने के लिए ममहाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी तीनों ही दल अपने कोटे में आए विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम का लगातार ऐलान कर रहे हैं। साथ ही यह दल हर विधानसभा सीट पर तमाम समीकरण को समझते हुए प्रत्याशी को उतार रहे हैं और इस पर पुनर्विचार भी कर रहे हैं। यही वजह है कि कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने अंधेरी वेस्ट से सचिन सावंत की उम्मीदवारी पर पुनर्विचार करते हुए उनकी जगह अशोक यादव को प्रत्याशी बनाया है। बताते चले इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक अमित साटम को अपना उम्मीदवार घोषित कियाहै। कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बदले जाने को लेकर सचिन सावंत ने कहा कि उन्होंने पार्टी वाला कमान से आग्रह किया था कि अंधेरी वेस्ट से उनकी उम्मीदवारी पर पुनर्विचार किया जाए क्योंकि उन्होंने बांद्रे ईस्ट से टिकट मांगा था लेकिन वह सीट गठबंधन के तहत शिवसेना यूबीटी के पाले में चली गई। मैंने यह भी कहा था कि अंधेरी वेस्ट से उनकी उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी है। ऐसे में चुनाव में कार्यकर्ताओं का मन ना भटके इसके लिए मैंने पार्टी से आग्रह करते हुए खुद प्रत्याशी बदलने को कहा था।


चौथी लिस्ट में पार्टी से किसे बनाया उम्मीदवार 

महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस ने इससे पहले तीन लिस्ट जारी की है। कांग्रेस की पहली सूची में 48 तो दूसरी सूची में 23 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। वहीं तीसरी सूची में 16 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. हालांकि तीसरी सूची में घोषित एक उम्‍मीदवार को पार्टी ने चौथी सूची में बदल दिया है, पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में औरंगाबाद ईस्‍ट से मधुकर किशनराव देशमुख को टिकट दिया था, हालांकि अब उनकी जगह पर लाहू एच शेवाले को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी की चौथी सूची में। अमलनेर से डॉ. अनिल नाथू शिंदे, उमरेड से संजय नारायण मेश्रम, अलमारी से रामदास मसराम, चंद्रपुर से प्रवीण नानाजी पडवेकर, बल्लारपुर से संतोष सिंह चंद्र सिंह रावत, वरोरा से प्रवीण सुरेश काकडे और नांदेड नॉर्थ से अब्‍दुल सत्तार अब्‍दुल गफ्फूर को  प्रत्याशी बनाया है इसके साथ ही औरंगाबाद ईस्‍ट से लाहू एच शेवाले, नालासोपारा से संदीप पांडे, अंधेरी वेस्‍ट से अशोक जाधव, शिवाजीनगर से दत्तात्रेय बहिरात, पुणे कैंट से रमेश आनंद राव भगवे, शोलापुर साउथ से दिलीप ब्रह्मदेव माने और पंडरपुर से भागीरथ भाल्‍के को उम्‍मीदवार बनाया गया है।



सीट बंटवारे से कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना

महाराज की सत्ता में काबिज होने के लिए महाविकास अघाड़ी सीट शेयरिंग को लेकर चले लंबे मंथन के बाद अब अपने-अपने पाले में आए विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम का ऐलान कर रहा है लेकिन अब तक जारी की गई उम्मीदवारों की सूची के अनुसार सीट बंटवारे में मुंबई की 36 में से 10 सीट कांग्रेस को मिली है जिसके चलते मुंबई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना जन्म ली है कांग्रेस के एक पदाधिकारी में दावा किया है कि शहर और राज्य इकाइयों के बीच अंदरूनी कला के कारण पार्टी ने मुंबई इकाई को आधार में लटका दिया है। बताते चले कि इससे पहले कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे इस तरह से कुल मिलाकर कांग्रेस में अभी तक महाराष्ट्र के 99 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। 


गौरतलाप है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 20 नवंबर को मतदान किए जाएंगे जबकि वोटो की गिनती 23 नवंबर को होगी।
Advertisement

Related articles

Advertisement