Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव : समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को दी चेतावनी अगर इतनी सीट नहीं दिए तो... ?

हाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत का मसाला फिलहाल खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीच इस गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दे डाली है कि अगर शनिवार की रात तक छोटे दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत खत्म नहीं होती है तो वह राज्य के लगभग 20 से 25 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार देंगे।
महाराष्ट्र चुनाव : समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को दी चेतावनी अगर इतनी सीट नहीं दिए तो... ?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बावजूद इसके विपक्षी महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत का मसाला फिलहाल खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीच इस गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दे डाली है कि अगर शनिवार की रात तक छोटे दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत खत्म नहीं होती है तो वह राज्य के लगभग 20 से 25 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार देंगे। यह सारी बातें तब निकाल के सामने आई है, जब महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अबू आज़मी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस को लेकर गंभीर बात बोल दी है। उन्होंने कांग्रेस पर अतीत में उनकी पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव के तारीख नजदीक आ चुके हैं और कांग्रेस बातचीत को लगातार लंबा खींच रही है फिर बाद में दावा करती है कि विचार विमर्श चल रहा है। 


सपा प्रदेश ने दी कांग्रेस चेतावनी 

महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा ने भायकला और वर्सोवा सीट पर दावा किया है। सपा पहले ही अपने पांच उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतर चुकी है। हम इस गठबंधन में 7 सीटों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शरद पवार ने हमें कल तक का समय दिया है अगर हमें 5 सीट के अलावा एक दो सीट और देते हैं तो ठीक है। हम गठबंधन में बने रहेंगे, नहीं तो समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ लगभग 20 से 25 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान उतार कर मजबूती के साथ चुनाव को लड़ेगी। उसके बाद जो भी नतीजे आएंगे उसके लिए जिम्मेदार मैं नहीं रहूंगा। 


सपा प्रदेश अध्यक्ष को कैसे धोखे का सता रहा डर

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग पहले कई बार धोखा दे चुके है। इसलिए इस बार मैं पहले से अलर्ट हूं। अबू आज़मी ने बताया कि महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को लेकर हमने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अवगत कराया है। उन्होंने साफ कहा है कि तुम महाराष्ट्र में पार्टी प्रमुख हो जो ठीक लगे वो करो। महाराष्ट्र के नेता अन्य दलों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे को लेकर बातचीत करने के लिए बार-बार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। अबू आजमी ने आगे कहा "मैं भीख मांगने वालों में से नहीं हूं, अगर मेरी सीट पर कोई फैसला नहीं होता है तो मेरे ए और बी फॉर्म तैयार है।" ए और बी फॉर्म किसी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार को दिए जाने वाले नामांकन का दस्तावेज है। बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 28 नवंबर यानि मंगलवार तक की है। 


ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावमें महाविकास अघाड़ी में मुख्य रूप से कांग्रेस, शरद पवार गुट की एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी शामिल है। वहीं इस गठबंधन में शुक्रवार को सीट शेयरिंग का नया फार्मूला तय किया गया था जिसके मुताबिक कांग्रेस 102 से 104, उद्धव ठाकरे की पार्टी 90 से 95 और शरद पवार की एनसीपी 70 से 75 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जबकि अन्य बची सीटों को घटक दलों के बीच बांटने की बात कही जा रही थी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी की इस सीधी चेतावनी का असर क्या होता है क्या सपा को मनाने में महाविकास अघाड़ी के बड़े दल कामयाब होते हैं या समाजवादी पार्टी 20 से 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारकर महाराष्ट्र के चुनाव को पेचीदा बना देगी। बताते चले कि महाराज विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजा 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Advertisement

Related articles

Advertisement