Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना यूबीटी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखिए उद्धव ठाकरे ने किस नेता पर लगाया दांव

महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इससे पहले शिवसेना ने अपने पहली सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।
महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना यूबीटी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखिए उद्धव ठाकरे ने किस नेता पर लगाया दांव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो हो चुकी है। इस बीच राज्य में चुनाव लड़े तमाम राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा में सत्ताधारी महायुती और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है और इन दोनों गठबंधनों ने भी अब अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान करते हुए अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इससे पहले शिवसेना ने अपने पहली सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।


दरअसल, महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग का मसाला लगभग खत्म होने के बाद अब गठबंधन में शामिल दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर रहे हैं। ऐसे में शिवसेना यूबीटी शनिवार को 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जिसमें बायकुला सीट का भी नाम है, जहां कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित करने का दावा कर रही है। शिवसेना यूपीटी ने बायकुला सीट से मनोज जमसुतकर को चुनावी मैदान में उतारा है। इनके अलावा धुले शहर से अनिल गोटे और चोपड़ा अज से राजू तावड़ी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, जळगाव शहर से जयश्री सुनील महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेळके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जयस्वाल, हिंगोली से रूपाली राजेश पाटील और परतूर से आसाराम बोराडे को उम्मीदवार बनाया गया है । वहीं, देवळाली (अजा) से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, वडाळा से श्रद्धा श्रीधर जाधव, शिवडी से अजय चौधरी, भायखळा से मनोज जामसुतकर, श्रीगोंदा से अनुराधा राजेंद्र नागावडे और कणकवली से संदेश भास्कर पारकर पर उद्धव ठाकरे ने अपना दांव लगाया है। 

बताते चले कि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी ने अपनी पहली सूची में 65 और दूसरी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। जो कुल मिलाकर 80 सीट होती है। वही महाविकास अघाड़ी में पहले शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस और शारद पवार की एनसीपी के बीच 85-85 सीट बंटवारे पर बात बनी थी लेकिन बाद में इस गठबंधन में शुक्रवार को सीट शेयरिंग का नया फार्मूला तय किया गया था। जिसके मुताबिक कांग्रेस 102 से 104 उद्धव ठाकरे की पार्टी 90 से 95 और शरद पवार की सीपी 70 से 75 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जबकि अन्य बची सीटों को घटक दलों के बीच बांटने की बात कही जा रही थी।  ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान और फिर 23 नवंबर को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। 
Advertisement

Related articles

Advertisement