महाराष्ट्र चुनाव: महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच कुछ सीटों पर हो सकता है दोस्ताना मुक़ाबला !
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के राजनीतिक सूत्रों के हवाले से खबर सामने निकल कर आ रही है कि राज्य की 5 विधानसभा सीट ऐसी है जिस पर ममहाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी के बीच दोस्ताना मुकाबले भी देखने को मिल सकता है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे के बाद भी कुछ सीटों को लेकर आपसी खींचतान अभी भी जारी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के राजनीतिक सूत्रों के हवाले से खबर सामने निकल कर आ रही है कि राज्य की 5 विधानसभा सीट ऐसी है जिस पर ममहाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी के बीच दोस्ताना मुकाबले भी देखने को मिल सकता है।
किन सीटों पर हो सकता है आपसी मुकाबला
दरअसल, विधानसभा चुनाव के लिए मा विकास आघाडी में सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस को सबसे ज्यादा 99, शिवसेना यूपीटी को 85 और एनसीपी को 76 सीट मिली है। अब तक कुल 260 विधानसभा सीटों पर इन दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बीच सोलापुर साउथ विधानसभा सीट से शिवसेना उद्धव ठाकरे के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। दरअसल, 5 दिन पहले सोलापुर साउथ सीट से शिवसेना उद्धव ठाकरे घुटने अमर रतिकांत पाटिल को उम्मीदवार बनाया था इसके बाद रविवार को कांग्रेस ने दिलीप ब्रह्मदेव माने की उम्मीदवारी का भी इस सीट पर ऐलान कर दिया है। सूत्रों की माने तो सिर्फ सोलापुर साउथ नहीं बल्कि वर्सोवा, बायकला, वडाला, घाटकोपर वेस्ट, और बांद्रे ईस्ट और मुलुंड में ऐसी विधानसभा सीट है जहां पर शरद पवार की एनसीपी गठबंधन में शामिल अपने सहयोगी कांग्रेस के खिलाफ अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतर सकती है।
कांग्रेस बना रही उद्धव पर सीट छोड़ने का दबाव
उपरोक्त विधानसभा सीटों पर उद्धव ठाकरे के पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन कांग्रेस की तरफ से लगातार उद्धव ठाकरे पर इन सीटों को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है और यह बातें भी निकाल के सामने आ रही है कि अगर उद्धव ठाकरे कांग्रेस की बात नहीं मानते हैं तो इन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस फ्रेंडली फाइट कर सकती है। इन सबके अलावा रामटेक और मिराज जैसी विदर्भ इलाके और मराठवाड़ा की एक दो सीटों पर भी शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के बीच दोस्ताना मुकाबले होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। बताते चले की कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों को लेकर सांगली मॉडल को भी अपना सकती है। दरअसल लोकसभा चुनाव में सांगली सीट पर उद्धव ठाकरे ने अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा था तब कांग्रेस ने निर्चल प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा था जिसने चुनाव में जीत भी हासिल की थी अब इस फार्मूले को अपनाते हुए कांग्रेस फ्रेंडली फाइट वाली सीटों पर अपने चुनाव चिन्ह पर सांवली मॉडल दोहराने की तैयारी करती हुई दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि नतीजा 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। तब जाकर पता चलेगा कि सत्ताधारी महायुती से लेकर विपक्ष में बैठी महाविकास अघाड़ी की जोड़-तोड़ की राजनीति में जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त होता है।