Advertisement

Maharashtra: Ek Nath Shinde ने शपथ के दौरान ऐसा क्या किया की Governor भी देखते रहे !

Devendra Fadnavis ने Maharashtra में CM पद के लिए शपथ तो ले ली लेकिन जब एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने आए तो देखिये राज्यपाल आखिर क्यों उन्हें घूरने लगे ?
Maharashtra: Ek Nath Shinde ने शपथ के दौरान ऐसा क्या किया की Governor भी देखते रहे !
लेकिन पूरे शपथ ग्रहण के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा किसी शख्स की रही। तो वो थे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे। जो कल तक ये तय नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें महाराष्ट्र का सीएम बनने की बजाए डिप्टी सीएम पद की शपथ लें। या फिर ना लें। 24 घंटे तक इसी उधेड़ बुन में लगे एकनाथ शिंदे ने आखिरकार पांच दिसंबर को शाम होते होते ये तय कर ही लिया कि उन्हें सीएम पद तो नहीं मिलेगा। ऐस में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने में ही भलाई है। इसीलिये उन्होंने डिप्टी सीएम बनना कबूल कर लिया। और जैसे ही शपथ लेने के लिए उनके नाम का ऐलान हुआ। हर कोई जहां चौंक गया। तो वहीं शपथ ग्रहण करवा रहे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी शिंदे को एकटक देखते रहे।


एकनाथ शिंदे को 34 सेकेंड तक राज्यपाल देखते रह गये। और जब शपथ करवाने के लिए जैसे ही बोलना शुरू किया। तभी खुद एकनाथ शिंदे ही बोलने लगे।और सबसे पहले बाल ठाकरे। आनंद दीघे। को याद करने के साथ ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जनता की ओर से धन्यवाद दिया।

हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे को वंदन! गुरु धर्मवीर आनंद दिघे साहब का स्मरण और देश कर्तव्यगार और लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और देश के ताकतवर गृह मंत्री अमित भाई शाह के सहयोग और आशीर्वाद से राज्य की 13 करोड़ जनता की आशीर्वाद से।

एकनाथ शिंदे ने मराठी भाषा में बाल ठाकरे से लेकर पीएम मोदी, अमित शाह तक का अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेना शुरू किया। जिसे देख कर जहां हर कोई भौचक्का रह गया तो वहीं खुद राज्यपाल भी हैरान रह गये थे। क्योंकि आमतौर पर जब कोई मंत्री या मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने आता है तो सिर्फ शपथ लेता है। लेकिन एकनाथ शिंदे इस दौरान सबसे पहले बाल ठाकरे। आनंद दीघे। पीएम मोदी। अमित शाह का नाम लेते नजर आए। तब जाकर उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे तुरंत पीएम मोदी के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान हंसी के कुछ पल भी देखने को मिले। तो वहीं आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान का दौर चल रहा था। एक तरफ जहां शिवसेना के विधायक चाहते थे कि एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया जाए तो वहीं सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाली बीजेपी चाहती थी देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनें। और आखिरकार बीजेपी जो चाहती थी वही हुआ। देवेंद्र फडणवीस लगातार तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस शपथ के बाद सीएम पद के लिए मचे विवाद का जहां पटाक्षेप हो गया। बहरहाल बीजेपी ने किसी तरह से इस विवाद को तो मैनेज कर लिया लेकिन क्या शिंदे अगले पांच साल तक सरकार के साथ रह पाएंगे।
Advertisement

Related articles

Advertisement