महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे से पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर महाविकास अघाड़ी की बैठक, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के लिए अब कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। ऐसे में चुनावी नतीजे के बाद की स्थिति को लेकर राज्य में महायुती और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के लिए अब कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। ऐसे में चुनावी नतीजे के बाद की स्थिति को लेकर राज्य में महायुती और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। एक तरफ जहां सत्ता में आने का दावा करने वाली विपक्षी यानी महाविकास अघाड़ी गठबंधन और सत्ताधारी महायुति गठबंधन के नेताओं के बीच चुनावी नतीजे के बाद की स्थिति के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने मुंबई के एक होटल में बैठक की तो वही दूसरी तरफ सत्ताधारी बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी महाराष्ट्र और झारखंड के महासचिवों के साथ बैठक की।
महाविकास अघाड़ी की बैठक में कौन हुआ शामिल
महाराष्ट्र चुनाव में जीत का दावा करने वाली विपक्षी गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद को लेकर गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में मीटिंग हुई। इस बैठक में चर्चा के लिए शिवसेना यूबीटी से संजय राउत, अनिल देसाई, कांग्रेस से बालासाहेब थोराट और बंटी पाटिल और एनसीपी से जयंत पाटिल मौजूद थे। बैठक के बाद जो तस्वीर निकलकर सामने आई उसमें ये सारे नेता एक ही कार से बैठक के बाद निकलें। सबसे दिलचस्प बात यह रही की इस कर को एनसीपी के नेता जयंत पाटील ड्राइव कर रहे थे जबकि बगल की सीट पर शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेता संजय राउत बैठे थे।
बीजेपी अध्यक्ष ने ली बैठक
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे का इंतजार कर रही सत्ताधारी भाजपा में भी दोनों राज्यों को लेकर बैठक शुरू हो चुकी है। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के महासचिवों के साथ बैठक की इस मीटिंग में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के फीडबैक पर भी बातचीत हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्य तौर से सुनील बंसल, अरुण सिंह, विनोद तावड़े,राधा मोहन सिंह अग्रवाल, तरुण चुग, दुष्यंत गौतम और संगठन के महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे।
एक नजर एग्जिट पोल पर
महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के बाद एग्जिट पोल को लेकर काफी चर्चा हो रही है। तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों राज्यों में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। सी - वोटर के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति को 112 सीटें मिलने की उम्मीद है जबकि महाविकास अघाड़ी को 104 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 11 सिम जा सकती है। राज्य की 61 ऐसी सिम हैं जहां पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है। मतलब इन सीटों के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि वह सीट किसके पाले में जाएगी। महाराष्ट्र के अलावा अगर झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद एग्जिट पोल सामने आए है। जिसके मुताबिक झारखंड में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच काफी रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए राज्य में कई सारे वादे किए हैं जबकि हेमंत सोरेन सरकार भी अपनी सत्ता को बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिश चुनाव से पहले की है हालांकि इन सब के बीच झारखंड में एनडीए को बड़ी बढ़त मिलनेंका अनुमान है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में मतदान 20 नवंबर को हुए थे जबकि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में चुनाव आयोग ने मतदान कराए थे। पहले चरण 13 नवंबर को हुआ था जिसमें 43 सीटों पर मतदान हुआ जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हुआ था। इन दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर यानि शनिवार को सामने आएंगे तब जाकर यह स्थिति साफ होगी कि राज्य की सत्ता में काबिज होने के लिए हर मुमकिन प्रयास में लगी राजनीतिक दलों में किस पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिलता है।