Advertisement

महाराष्ट्र की महायुति सरकार का 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण, जानिए PM मोदी समेत कौन-कौन नेता समारोह में लेंगे हिस्सा

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर चर्चा ज़ोरों पर है। इस रेस में सबसे आगे नाम महाराष्ट्र के दिग्गज नेता देवेंद्र फड़णवीस का चल रहा है लेकिन इस नाम को लेकर भी कोई अधिकारिक एलान नहीं हुआ है। इस बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ ज़ोरों पर चल रही है।
महाराष्ट्र की महायुति सरकार का 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण, जानिए PM मोदी समेत कौन-कौन नेता समारोह में लेंगे हिस्सा

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर चर्चा ज़ोरों पर है। इस रेस में सबसे आगे नाम महाराष्ट्र के दिग्गज नेता देवेंद्र फड़णवीस का चल रहा है लेकिन इस नाम को लेकर भी कोई अधिकारिक एलान नहीं हुआ है। इस बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ ज़ोरों पर चल रही है। 5 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होने वाले है। जिनके नाम अब सामने आने लगे है। 


कौन-कौन होगा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल 

महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार का मुखिया के राजतिलक समारोह के लिए अब मेहमानों की सूची तैयार होना शुरू हो चुकी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ऐलान किया है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा। चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया, "महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार, 5 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।" यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महायुति के सहयोगियों के साथ बैठक रद्द करके के बाद अपने गांव में मौजूद हैं। राज्य के अगले सीएम के चयन को लेकर एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी लेकिन तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है। इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेता और भाजपा शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। इस बीच प्रशासन ने नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 24 दिसंबर तक होने की संभावना है।


बीते दिनों महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। मैंने उनसे कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। आप निर्णय लीजिए, भाजपा जो निर्णय लेगी, उस निर्णय की तामिल हो जाएगी। मैं आज आप सबको कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद के बारे में जो निर्णय लेंगे और भाजपा का जो उम्मीदवार होगा, उसको शिवसेना का पूरा समर्थन होगा।" वही दूसरी तरफ़ महाराष्ट्र में एनडीए की बड़ी जीत के बाद नागपुर में देवेंद्र फडणवीस को अगला सीएम बनाए जाने के पोस्टर लगे थे। वहीं इससे पहले बारामती में कुछ पोस्टर्स में प्रदेश के अगले सीएम के तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार को दिखाया गया था। वहीं शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में महायुति में सीएम पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।


ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'महायुति' गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।

Advertisement

Related articles

Advertisement