Katehari में Mayawati ने चल दिया ऐसा दांव, BJP का पलड़ा हुआ भारी और टेंशन में आई सपा !
कटेहरी में कैसे हुआ खेल ?
कटेहरी का जातीय समीकरण।
95 हजार अनुसूचित जाति के वोट हैं। 50 हजार ब्राह्मण जाति के वोट हैं। 30 हजार क्षत्रिय जाति के वोट हैं। 45 हजार कुर्मी जाति के वोट हैं। 40 हजार मुस्लिम वोट बैंक हैं। 22 हजार यादव जाति का वोट है। 30 हजार निषाद जाति का वोट हैं। और सबसे बड़ी बात ये है कि सपा और बसपा ने कटेहरी में सवर्ण प्रत्याशी नहीं उतारा है। जबकि बीजेपी ने भी इस बार धर्मराज निषाद को टिकट देकर पिछड़ों के वोट बैंक में सेंध लगाने की बड़ी तैयारी कर ली है। जबकि ब्राह्मण और क्षत्रिय वोट तो पहले से ही बीजेपी का माना जाता रहा है। जिससे बीजेपी के लिए जीत का रास्ता आसान नजर आने लगा है। तो वहीं रही सही कसर मायावती ने अमित वर्मा को उतार कर पूरी कर दी। क्योंकि इससे पिछड़े और दलित वोटों में बिखराव तय माना जा रहा है। जबकि सपा की उम्मीदवार शोभवती वर्मा और बीएसपी उम्मीदवार अमित वर्मा के बीच कुर्मी वोट भी बंट सकता है। जिसका नुकसान कहीं ना कहीं सबसे ज्यादा सपा को ही हो सकता है। यही वजह है कि कटेहरी में बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आने लगा है।